सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

नशों से दूर रह, अध्यात्म से जुड़ खेलों में नई उंचाइयां पा सकते हैं खिलाड़ी:- संत गुरमीत सिंह जी

22 जनवरी 2010
सिरसा
(सिटीकिंग) बृहस्पतिवार को सायं जब बर्फीली हवाएं लोगों को गर्म कपड़े पहने होने के बावजूद कंपकपा रही थी, ऐसे में मात्र निक्कर पहनने के होने के पश्चात भी पसीने से सने पहलवान एक दूसरे को चित्त करने में जी जान लगा रहे थे। शाह सतनाम जी स्टेडियम में आयोजित उतर भारत की सबसे बड़ी कबड्डी प्रतियोगिता ट्रयू ट्राफी कबड्डी टूर्नामेंट में फाईनल के रोमांचक मुकाबले में जीद क्लब जींद की टीम ने शाह सतनाम जी मीत कबड्डी अकादमी की टीम को 44-32 से शिकस्त देकर टूनामेंट में विजय हासिल की। समापन अवसर पर संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने विजेता रही जींद की टीम को एक लाख पच्चीस हजार रूपये तथा ट्राफी उपविजेता रही शाह सतनाम जी मीत कबड्डी अकादमी की टीम को एक लाख रूपये ट्राफी प्रदान की। जींद टीम के खिलाड़ी विकास को बेस्ट रैडर तथा शाह सतनाम जी मीत अकादमी टीम के खिलाड़ी 'बालर' को बेस्ट स्टापर घोषित किया गया तथा दोनो खिलाडिय़ों को ग्यारह ग्यारह हजार रूपये का नकद पुरूस्कार दिया गया। मापन अवसर पर संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी ने कहा कि खिलाड़ी अगर नशों से दूर रहें, अध्यात्म की ओर रूख करे तो वे खेल में नई उचाइयां हासिल कर सकते हैं। उन्होने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के संरक्षण में चल रहा एमएसजी खेल परिसर खेलगांव बन चुका हैं तथा यहां के खिलाड़ी राज्य राष्ट्रीय स्तर पर ही नही बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक हासिल कर चुके हैं। संत जी ने कहा कि खिलाडिय़ों को और अधिक बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक और भव्य स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। इस अवसर पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय तैराक पुलकित इन्सां तथा अंतर्राष्ट्रीय जुड़ो खिलाड़ी सुनील इन्सां को पूज्य गुरू जी ने माला पहनाई स्मृति चिन्ह दिया वहीं संत जी की पूजनीय माता नसीब कौर जी, एमएसजी यूथ ब्लस एंड स्पोटर्स सोसायटी के अध्यक्ष जसमीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी हैल्थ केयर सोसायटी के अध्यक्ष डा. शान--मीत सिंह इन्सां तथा शाह सतनाम जी एजूकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष रूह--मीत इन्सां संत जी के पौत्र साहिब--दिल ने दोनो खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट कर गौरवांवित किया। प्रतियोगिता के दौरान जींद सरसा दोनो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसकों दर्शकों ने दिल थाम कर देखा। अपनी अपनी टीमों को जीत दिलवाने के लिए दोनो ही टीमों के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए। मैच के प्रथम हाफ में जींद की टीम ने शाह सतनाम जी मीत कबड्डी अकेदमी की टीम पर दस अंकों से बढत हासिल कर ली तथा दूसरे हाफ में जींद की टीम ने 44-32 के अंतर से फाइनल मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम कर ली। इससे पूर्व सेमी फाईनल मुकाबले में शाह सतनाम जी मीत कबड्डी अकेदमी की टीम ने बरबाला क्लब बरबाला की टीम को 38-26 से हराकर तथा जींद क्लब जींद की टीम ने बाबा फरीद क्लब फरीदकोट की टीम को 48-46 से हरायाकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दौरान ठेठ पंजाबी भाषा में हो रही कामेंट्री ने मैच के लुत्फ को कई गुणा बढ़ा दिया, जिसका दर्शकों के साथ साथ खिलाडिय़ों ने भी पूरा मजा लुटा।

Post a Comment