सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रक्तदान शिविर तथा फ्री चैकअप कैंप कल

22 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा में कल शनिवार 23 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर तथा फ्री चैकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए आज रजिस्ट्रेशन आरंभ हुआ, जिसमें लोगों का उत्साह देखते ही बनता था तथा हजारों लोगों ने रक्तदान करने के लिए अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया। यह जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का पावन जन्ममाह साध संगत द्वारा मानवता भलाई कार्यों को समर्पित करके मनाया जा रहा हैं, इस कड़ी में 23 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 4500 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होने बताया कि इस रक्तदान शिविर में हरियाणा, पंजाब, उतरांचल के ब्लड़ बैंकों की टीमें भाग लेगी। यह रक्दान शिविर शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में आयोजित किया जाएगा, तथा संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी अपने कर कमलों के द्वारा इसका शुभारंभ करेंगे। प्रवक्ता डा. इन्सां ने बताया कि मानवता भलाई कार्यों के लिए गठित की गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के फाउंडेशन डे के अवसर पर ट्रयू हैप्पी प्रोजेक्ट के अंतर्गत हृदय रोग की बीमारी को पैदा करने वाले कारणों की रोकथाम के लिए शाह सतनाम जी धाम में ही विशाल फ्री चैकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि यह शिविर प्रात: सात बजे शुरू हो जाएगा। इस शिविर में 35 साल से उपर पुरूष तथा 45 साल से उपर आयु की महिलाएं जांच करवा सकती हैं। उन्होने बताया कि जांच करवाने वालों को बिल्कुल खाली पेट बिना चाय पीएं पहुंचना हैं। श्री इन्सां ने बताया कि दोनो चिकित्सा शिविरों के आयोजन की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

Post a Comment