सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए चुनावी निर्देश

15 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) आगामी 20 जनवरी को होने वाले ऐलनाबाद विधानसभा के चुनाव के दिन कोई भी प्रत्याशी मतदान केंद्रों पर अपने सुरक्षाकर्मियों को नहीं ले जा पाएगा। यह जानकारी आज स्थानीय सी.एम.के कॉलेज के ओडिटोरियम में आयोजित पोलिंग रिहर्सल कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में कोई भी प्रत्याशी अपने चुनावी टैंट नहीं लगा पाएगा। इस 200 मीटर की परिधि में ना ही किसी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री बांटी जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर शराब और धूम्रपान के सेवन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान केंद्रों के आसपास मतदान करते हुए कोई भी पत्रकार या अन्य व्यक्ति फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी नहीं कर सकेगा। उन्होंने प्रजाइडिंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदान कम्पार्टमैंट ऐसी जगह पर स्थापित करे जहां रोशनी और प्रकाश पूरी तरह से हो यानी मत का प्रयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में अंकित नाम और चुनाव चिन्हृ स्पष्ट रुप से दिखाई दे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में जहां भी स्कूलों, चौपालों व अन्य जगहों पर मतदान केंद्र स्थापित किए गए है उन पर चल रहे निर्माण कार्यों को 18 जनवरी को बंद कर दिया जाएगा ताकि मतदान की प्रक्रिया प्रभावित ना हो। इस अवसर पर केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक श्री विनोद अग्रवाल ने पुंलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान से पूर्व शराब के सेवन पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया जाए।

Post a Comment