सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इनेलो की जीत लोगों की अपनी जीत: अभय चौटाला

16 जनवरी 2010
ऐलनाबाद(सिटीकिंग) आपणा तो हमेशा आपणा ही हौवे, यो कांग्रेसी तो सिर्फ वोटा के टैम नजर आवै उसके बाद तो यो कतई दिखाई कौनी देवैं। यो चुनाव ऐलनाबाद की जनता का आपणा चुनाव है और यहां ते इनेलो की जीत लोगां की आपणी जीत होगी। यह बात ऐलनाबाद से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने गांव अरनियांवाली, रंधावा, रूपाना दड़बा निरवाण में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। स्वर्गीय जननायक चौधरी देवीलाल की शैली में लोगों से बागड़ी भाषा में व्यक्तिगत संवाद कायम करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि यो चुनाव कोई आम चुनाव कौनी और इस चुनाव से इस इलाके प्रदेश की तकदीर बदलेगी। थारा महारा पारिवारिक रिश्ता है और थे जिता ज्यादा मार्जन तै मैंने जिताओगे बीती जल्द प्रदेश में चौटाला साहब की सरकार बनेगी और थारे वारे न्यारे हो जावैगें। भूपेंद्र हुड्डा ने इस इलाके तांई पांच साल तक बिजली-पानी कौनी दियो और कोई एक बालग सरकारी नौकरी कौनी लाग्यो। अब कांग्रेस की सरकार जांदी देख यो सारे बाबू-बेटा गली-गली घूम रहे हैं। यहां के लोग अच्छी तरह तै जाने कि इस इलाके का भला कुन कर सके और कुन थारा हितैषी सै। कांग्रेस सरकार में इस इलाके में पांच सालां में एक ईंट कौनी लागी और हुड्डा सिर्फ किलोई का ही मुखमंत्री बनके रह गया था। अब कुर्सी जांदी देख यहां चक्कर काट रहेया है। वैसे तो कांग्रेस इस चुनाव मैं आपणी हार मान बैठी है पर यो कांग्रेस भरोसे लायक कौनी और सरकार जांदी देख कुछ भी झूठा प्रचार कर सके। इनतै घणा सावधान रहन की जरूरत सै और 20 तारीख ने एक-एक वोट ऐनक के निशान आला बटन दबाकै भुगता लियो बस फिर थारी सरकार बनन नै कोई कौनी रोक सके। अभय सिंह चौटाला ने लोगों को 18 जनवरी को नाथूसरी चौपटा में आयोजित की जाने वाली जनसभा का निमंत्रण देते हुए कहा कि आज तो मैं थानै चौपटा रैली का न्यौता देन खातर आया हूं। आप सबने बठे आना है और चौटाला साब थमनै पूरे प्रदेश का सियासी हाल बतावेंगे और सारी बात विस्तार से थारै साथ सांझी करेंगे। यो चुनाव थारो आपणो चुनाव है और जिस तरियां बड़े चौधरी साब चौटाला साब इस इलाके की हमेशा सेवा करी उसी तरह मैं यहां से थारा प्रतिनिधि बनके इस इलाके की सेवा करण मैं कोई कसर कोनी छोडूंगा और पांच सालां में कां्रगेस ने यो इलाका जो बर्बाद करन का प्रयास करया, उस कमी ने दूर करके इलाके को फिर से खुशहाल बनावांगा। लोगों ने अभय सिंह चौटाला का तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया और उन्हें पूरा सहयोग समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गांव अरनियांवाली में बलवीर पटवारी, देवीलाल खोथ, हवा सिंह खोथ, मदन लाल खोथ, धनपत, बनवारी लाल लाम्बा, चाचण राम नायक, पंडित भोजराम, ओम प्रकाश खोथ सहित सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक कृष्ण पंवार, देवीलाल बैनीवाल, पवन बैनीवाल, साहब राम बराला, देवीलाल नम्बरदार, रणजीत बालिया, सुरेश कुमार, सुरजाराम जाखड़, सवाई सिंह, छाज्जूराम सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे। ब्राह्मण सभा ऐलनाबाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीराम जोशी ने कांग्रेस छोड़ अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में इनेलो में शामिल होने का ऐलान किया। इनेलो नेता ने श्री जोशी का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पूरा मान सम्मान दिए जाने का भरोसा दिलाया।

Post a Comment