सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इनेलो की जीत हुड्डा सरकार की दोगली नीतियों का मुहंतोड़ जवाब देगी: अजय चौटाला

16 जनवरी 2010
ऐलनाबाद(सिटीकिंग) ऐलनाबाद से इनेलो की रिकार्डतोड़ जीत के साथ ही इस क्षेत्र में विकास व रोजगार के नए युग का सूत्रपात होगा। वहीं यह जीत न सिर्फ इस क्षेत्र के स्वाभिमान व आत्म सम्मान की जीत होगी बल्कि भेदभाव व क्षेत्रवाद से ग्रस्त होकर काम करने वाली हुड्डा सरकार की दोगली नीतियों का मुहंतोड़ जवाब होगी। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव एवं डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह चोटाला के पक्ष में गांव चिलकनी, भुरटवाला, पोहडका, कुमथला आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत कही। इनेलो नेता ने हुड्डा सरकार की भेदभाव नीतियों को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्र चिन्ह लगाए और कहा कि ऐलनाबाद की जनता इनेलो को पहले से भी ज्यादा अंतर से जिताने का मन बना चुकी है और कांग्रेस तो महज चुनाव में मात्र अपनी झेंप मिटाने के लिए हारी हुुई फौज की तरह इधर-उधर की बातें करके अपनी शर्मनाक हार के लिए अभी से बहाने तलाश रही है। अजय चौटाला ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा व उनके बेटे सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा परिवार का झूठ बोलने के मामले में गिनिज बुक में रिकार्ड दर्ज होना चाहिए। दोनों बाप-बेटे जहां भी जाते वहीं विधायक व सांसद बन जाते हैं, लेकिन यह भी रिकार्ड की बात है कि यह परिवार उस क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शरीक होना तो दूर रहा वहां की जनता की सुध लेने नहीं गया। इनेलो विधायक ने कहा कि ऐलनाबाद के लोगों के वोट ठगने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने आपको यहां का विधायक बता रहे हैं। क्षेत्र की विकास व रोजगार के मामले हई उपेक्षा के प्रति मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चुप्पी से साफ जाहिर होता है कि विकास व रोजगार के मामले में उन्होंने इमानदारी नहीं बरती और यह इस बात का सबूत है कि वे आज अपने किलोई विधानसभा तक ही सीमित होकर रह गए हैं। उन्होंने ईंद्री में हुए उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि र्इंदी में भी मुख्यमंत्री ने वहां का विधायक बताकर लोग के वोट ठग लिए और बाद में उन लोगों का हालचाल भी नहीं पूछा और वहां इनेलो की रिकार्डतोड़ जीत हुई। कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे कांगे्रसी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए बड़े-बड़े दावे करने तथा झूठे सब्जबाग दिखाने वाले कांग्रेसी नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री बीरेंद्र सिंह व रणदीप सिंह सुरजेवाला के विकास के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह व सुरजेवाला ने काम करवाए होते तो उचाना से लेकर सफीदों, नरवाना से लेकर जुलाना तक जींद जिले की पांचों पर कांग्रेस एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की हालत इस क्या है इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। अजय चौटाला का गांवों में पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया और कई परिवारों ने इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला को भारी बहुमत से जीत दिलाने का विश्वास दिलाया। जनसंपर्क अभियान में अभय सिंह खोड, बिजय सिंह खोड, रणजीत सिंह खोड, निरंजन सिंह, पृथ्वीसिंह, पृथपाल सिंह, भजन सिंह, भूपसिंह गोदारा, देवकरण डूडी, होशियार सिंह खोड, संजय खोड, अमर सिंह खोड, बलराम जाखड़, हाकम सेतिया सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment