सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रोजगार के अवसरों में कोई कमी नहीं रहेगी:विनीत गेरा

07 जनवरी 2010

सिरसा(सिटीकिंग) इवेंट मैनेजमेंट भारत में अपेक्षाकृत नया उद्योग भले ही हो मगर इसका विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। लिहाजा, इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की आने वाले समय में कोई कमी नहीं रहेगी। फिक्की और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स के अनुमानों के अनुसार यह उद्योग अगले दो वर्ष में मौजूदा नौ सौ करोड़ रूपये से बढ़कर उन्नीस सौ करोड़ रूपये का हो जाएगा। यह दावा है रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में बतौर इवेंट मैनेजर कार्यरत विनीत गेरा का। मूलत: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निवासी विनीत गेरा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित एक वेबीनॉर में पत्रकारिता के विद्यार्थियों से शिक्षकों से बातचीत कर रहे थे। सामुदायिक रेडियो की कार्यक्रम श्रंखला वेबवार्ता के तहत आयोजित इस वेबीनॉर की अध्यक्षता रेडियो के केन्द्र निदेशक व पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह चौहान की जबकि अतिथि प्राध्यापिका रचना सैनी कार्यक्रम का संचालन किया। बकौल विनीत गेरा इंवेंट मैनेजमेंट कंपनियां जन्म दिन की पार्टियों से लेकर विवाह तक और छोटे-मोटे सेमिनॉर व सम्मेलनों से लेकर बड़े बड़े आयोजनों तक का जिम्मा उठा रही हैं। आयोजक अपने कार्यक्रमों को अधिक यादगार व सुखद बनाने के लिए प्रोफेशनल कार्यक्रम प्रबंधकों की मदद लेने लगे हैं। यह सिलसिला आने वाले वर्षों में तेज होगा और उस सूरत में उद्योग को अधिक से अधिक प्रशिक्षित प्रबंधकों की आवश्यकता होगी। आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में स्थित विश्व के सबसे बड़े फिल्म सिटी से वेबकांफ्रेंसिंग के जरिए विद्यार्थियों व शिक्षकों से रूबरू हुए गेरा ने कहा कि अच्छे कयुनिकेशन स्किल, कुशल प्रबन्धन क्षमता व बेहतर मेलजोल की काबिलियत अगर आप में है तो आप इस क्षेत्र में आसानी से सफ लता प्राप्त क र सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालय एमिटी को छोड़ कर कोई विश्वविद्यालय फिलहाल इस विषय में डिग्री तो दूर डिप्लोमा भी नहीं दे रहा। फिलहाल इवेंट मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीटयूट, नेशनल इवेंट मैनेजमेंट इस्टीटयूट व रामोजी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इवेंट मैनेजेमेंट आदि इवेंट मैनेजमेंट का डिप्लोमा करवा रहे है। एक प्रश्र का उतर देते हुए उन्होंने कहा कि यह जनसंपर्क से जुड़ा हुआ विषय है इसलिए जनसंचार की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी भी इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है। उन्होंने बताया कि रामोजी ग्रुप अपना दैनिक इनाडू अखबार तो चलाता ही है, साथ में इस समूह के एक दर्जन क्षेत्रीय भाषी चैनल भी हैं।का प्रसारण कर रहा है। कार्यक्रम में गेरा ने रिज्यूमे लेखन व नौकरी के लिए इंटरव्यू का सामना करने की कला पर लिखित अपनी पुस्तक का जिक्र करते हुए बताया कि बहुत बार प्रतिभासंपन्न विद्यार्थी प्रतियोगिता की दौड़ में सिर्फ इसलिए पीछे रह जाते हैं चूंकि उन्हें बेहतर ढंग से रिज्यूमे लिखना नहीं आता। इसी प्रकार नौकरी के लिए साक्षात्कार की तैयारी भी कायदे से करने की आवश्यकता होती है और बगैर तैयारी व अभ्यास के मेधावी से मेधावी विद्यार्थी प्रतियोगिता में पिछड़ सकते हैं। पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि रोजगार का चयन और उससे भी पहले अपने अध्ययन का विषय चुनते समय विद्यार्थियों को अपनी पसंद और रूझान को सर्वाधिक महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को किसी एक दिशा में जबरन धकेलने के बजाय उन्हें उनकी पंसद व क्षमता के अनुरूप विषय व दिशा का चयन करने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने हाल ही में आई फिल्म थ्री इडियट्स का हवाला देते हुए कहा कि इस फिल्म में भारतीय शिक्षा पद्धति की इसी खामी की ओर प्रभावशाली ढंग से संकेत किया है। इस अवसर पर अतिथि प्राध्यापक अंकिता बंसल के अलावा विभाग के अनेक विद्यार्थी भी मौजूद थे।

Post a Comment