सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ऐलनाबाद की जनता हुड्डा सरकार से विकास कार्यों का हिसाब मांग रही है:अजय चौटाला

07 जनवरी 2010
ऐलनाबाद(सिटीकिंग) ऐलनाबाद की जनता हुड्डा सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का हिसाब मांग रही है परन्तु कांग्रेसी नेता चुप्पी साधे हुए है ऐलनाबा के जागरूक मतदाता 20 जनवरी को कांग्रेस के विधायकों सांसदों को इनेलो के पक्ष में भारी मतदान करके कांग्रेसी विधायकों सांसदों को इसका जवाब देगी। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने कही। वे आज गांव बकरियांवाली में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर इनेलो नेता अजय चौटाला का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया और उनके मान में दर्जनों स्थानों पर जलपान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव में बकरियांवाली में लालचंद बाना, गोपीराम हरिजन, धनाराम स्वर्णकार ने कांग्रेस छोड़कर, ओमप्रकाश कासनियां, वेदप्रकाश बाना ने हजकां छोड़कर गुडियाखेड़ा में बहादुर नायक, माडुराम वर्मा, रामकुमार गोदारा, रामस्वरूप सहारण ने हजकां ढुकड़ा में केसरामधानक, कानाराम सुथार, मेहरसिंह सुथार पालाराम भाकर ने कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल हुए। पार्टी महासचिव अजय चौटाला ने इनेलो में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए उन्हें पूरा मान- मान देने की बात कही। इस अवसर पर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हुड्डा के पिछले साढ़े चार वर्ष के शासनकाल के दौरान ऐलनाबाद हलके की सुध नहीं ली। यहां के किसान सिंचाई के पानी के लिए कराहाती रहे और पानी के अभाव में हर वर्ष फसलें सूखती रही। और तो और लोगों यहां की जनता तो पीने के लिए पानी के लिए मोहताज हो गई और महिलाओं को कई किलोमीटर चल कर राजस्थान के इलाके से पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। बिजली का जो हाल है, वह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में ऐलनाबाद की जनता को दिन में दो से तीन घंटे भी बिजली नहीं मिली और अब चुनाव में वोट लेने के लिए बिजली की आपूर्ति बढ़ाई गई है जोकि केवल 20 जनवरी तक ही जारी रहेगी। इससे पूर्व ओमप्रकाश बीरड़ा के आवास पर इनेलो नेता ने कहा कि इस उपचुनाव में अपनी हार को देखकर अब कांग्रेस सरकार के मंत्री, सांसद विधायक यह कह कर यहां की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं कि एक बार यहां से कांग्रेसी प्रत्याशी को जीता दो, यहां ये विकास कार्यों के लिए सरकार के हाथ पकड़ कर जो मर्जी लिखवा लेना। अजय सिंह चौटाला ने हुड्डा सरकार उनके मंत्रियों से सवाल किया कि पिछले कार्यकाल में उन्हें यहां के काम करने के लिए किसाने रोका था। डबवाली के विधायक ने जनता से आह्वान किया कि ऐलनाबाद के सवालों के जवाब कांग्रेसी नेताओं के पास नहीं है और अब 20 जनवरी को यहां की जनता हुड्डा सरकार को करारा जवाब देकर उन्हें इस क्षेत्र की अनदेखी करने का सबक सीखाएं। इस अवसर पर युवा इनेलो के जिला प्रधान धर्मवीर नैन, राममूर्ति कासनियां गजानंद सोनी, मनीराम पूनियां, महेंद्र बाना,राकेश चाहर हुनमान जाखड़ निहाल सिंह कासनियां, रणजीत बाना कांसीराम सिहाग, सहित अनेक इनेलो नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment