वकीलों के लिए नए चैंबरों का होगा निर्माण
29 जनवरी 2010
प्रस्तुति: प्रैसवार्ता
सिरसा। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान विजय बांसल एडवोकेट ने कहा कि जल्द ही वकीलों के लिए नए चैंबर बनाए जाएंगे। इसके लिए उचित जगह का चयन करने के लिए मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज हरबंस लाल के पास भेजा हुआ है। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद आगामी कदम उठाया जाएगा। बांसल गुरुवार को बार रूप में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल 38 चैंबर बने हुए हैं और कम से कम 28 चैंबरों का निर्माण और किए जाने का प्रावधान रखा हुआ है। वैसे लगभग 200 नए चैंबरों की आवश्यकता है, लेकिन यह प्रक्रिया धीरे-धीरे चलती रहेगी।