जोनल फाइनल में खेलेगा सिरसा का राकेश
29 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) तेज बॉलिंग की अगली सनसनी ट्राइसिटी से हो सकती है। गैटोरेड पेसर्स-2010 ने वाईपीएस स्कूल मोहाली में आयोजित जोनल फाइनल प्रतिभावान 6 तेज गेंदबाजों की पहचान की। इनमें से एक खिलाड़ी सिरसा का भी है। प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग व उनकी तेज गेंदबाजी की कुशलताओं व क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए चयनकर्ताओं का नेतृत्व भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, भारतीय टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता तथा पंजाब टीम के कोच भूपिंद्र सिंह सीनियर ने किया। चंडीगढ़ में तीन विभिन्न वर्गों में चयनित क्षेत्रीय राउंड के विजेताओं में अंडर-15 में बलविंद्र सिंह व राकेश, अंडर 19 में वरिंद्र सिंह एवं नवाब सिंह तथा अंडर 22 में अजय कुमार एवं मनिंदर सिद्धू के नाम चयनित किए गए हैं। अंडर 15 विजेताओं को अगले प्रशिक्षण तक सहायता मिलेगी जबकि अंडर 19 एवं अंडर 22 विजेता फरवरी के महीने में राजधानी में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय चयन शिविर में भाग लेंगे। अंडर 15 में जिस राकेश कुमार का नाम चयनित हुआ है वह सिरसा के राधेश्याम गुज्जर का बेटा है और दसवीं तक यहां के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पढ़ा है। राकेश अब चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में 10 जमा 1 का विद्यार्थी है।
सिरसा(सिटीकिंग) तेज बॉलिंग की अगली सनसनी ट्राइसिटी से हो सकती है। गैटोरेड पेसर्स-2010 ने वाईपीएस स्कूल मोहाली में आयोजित जोनल फाइनल प्रतिभावान 6 तेज गेंदबाजों की पहचान की। इनमें से एक खिलाड़ी सिरसा का भी है। प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग व उनकी तेज गेंदबाजी की कुशलताओं व क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए चयनकर्ताओं का नेतृत्व भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, भारतीय टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता तथा पंजाब टीम के कोच भूपिंद्र सिंह सीनियर ने किया। चंडीगढ़ में तीन विभिन्न वर्गों में चयनित क्षेत्रीय राउंड के विजेताओं में अंडर-15 में बलविंद्र सिंह व राकेश, अंडर 19 में वरिंद्र सिंह एवं नवाब सिंह तथा अंडर 22 में अजय कुमार एवं मनिंदर सिद्धू के नाम चयनित किए गए हैं। अंडर 15 विजेताओं को अगले प्रशिक्षण तक सहायता मिलेगी जबकि अंडर 19 एवं अंडर 22 विजेता फरवरी के महीने में राजधानी में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय चयन शिविर में भाग लेंगे। अंडर 15 में जिस राकेश कुमार का नाम चयनित हुआ है वह सिरसा के राधेश्याम गुज्जर का बेटा है और दसवीं तक यहां के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पढ़ा है। राकेश अब चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में 10 जमा 1 का विद्यार्थी है।