कर दो पूरी आस गुरू
29 जनवरी 2010
रविदास जयंती पर श्रद्धा का सागर, भव्य झांकियां निकलीं
सिरसा(सिटीकिंग) भक्तियुगीन धारा के महान तेजस्वी संत श्री गुरू रविदास जी महाराज का 634वां जन्मोत्सव समारोह आज से शुरू हो गया। जन्मोत्सव समारोह के पहले दिन रानियां रोड स्थित गुरू रविदास मंदिर व भाखड़ा कॉटन मिल रोड स्थित मंदिर से भव्य नगर झांकियां निकाली गईं जिनमें हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। रविदास मंदिर के मुख्य द्वार पर कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता ने इस नगर यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर यात्रा में गुरू रविदास के जीवन से जुड़ी सुंदर झांकियां सजाई हुई थीं वहीं बाबा अंबेडकर, भगवान वाल्मीकि, सतगुरू कबीर की झांकियां भी शामिल की गई थीं। यह झांकियां शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई वापस शाम को मंदिर में पहुंचेंगी। रास्ते में नौजवानों ने गतका खेला और कई हैरतअंगेज करतब दिखाए। सभी श्रद्धालु गंगा में पत्थर तैराने वाले व रविदास शक्ति अमर रहे के जयघोष कर रहे थे। विभिन्न भजन पार्टियों ने भी रास्ते में गुरू जी की वाणी का वाचन किया वहीं बैंड की धुनों पर नौजवानों के पांव भी थिरकते रहे। आज शाम को शोभायात्रा के वापस मंदिर में पहुंचने पर आतिशबाजी का भव्य नजारा भी देखने वाला होगा। रात को सिने कलाकार दीदार सफरी रविदास मंदिर में भजन संध्या में अपने भजन प्रस्तुत करेंगे। रविदास जयंती के उपलक्ष्य में संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास सभा द्वारा पूरे शहर में स्पीकरों द्वारा 24 घंटे भजन कीर्तन किया जा रहा है वहीं पूरे रानियां रोड क्षेत्र को रंगबिरंगी लाइटिंग से रोशन किया गया है। कल मंदिर में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा शिरकत करेंगे।