सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति नहीं: ए श्री निवास

18 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) 46-ऐलनाबाद विधानसभा के उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट उन्हीं व्यक्तियों को बनाया जाएगा जिन व्यक्तियों के संबंधित मतदान केंद्रों पर वोट होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ए श्री निवास ने बताया कि जिन व्यक्तियों के संबंधित बूथों पर वोट नहीं होंगे उन मतदान केंद्रों में बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ-साथ किसी भी पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर मोबाईल फोन, कोडलैस, वायरलैस सैट इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों व आजाद प्रत्याशियों से अपील की है कि वे अपने कार्यकर्ताओं से कहे कि कोई भी व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना न करे और चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत ही मतदान केंद्रों में एजेंट बने। जिला उपायुक्त ए श्री निवास ने बताया कि चुनाव की मतगणना वाले दिन यानी 23 जनवरी को भी क्षेत्र में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 20 जनवरी को मतदान खत्म होने से 48 घंटे पूर्व सभी शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी और आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे यह सुनिश्चित करे कि क्षेत्र में उक्त अवधि के अंतर्गत आने वाले होटल, रेस्टोरेंट, क्लब व अन्य शराब के आहतों में किसी प्रकार की शराब की बिक्री व सेवन न हो। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ऐलनाबाद क्षेत्र से लगी अन्य प्रदेशों की सीमा को भी सील कर दे ताकि किसी दूसरे प्रदेश से शराब की आवाजाही को पूर्णतया रोका जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को होने वाले ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए अभ्यार्थियों व राजनीतिक दलों द्वारा किया जाने वाला चुनावी प्रचार आगामी 18 जनवरी को सांय 5 बजे बंद होगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी मतदान केंद्र में यदि कोई निर्माण कार्य चल रहा है तो उसे 18 से 20 जनवरी तक बंद कर दे। उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पालना करे और 20 जनवरी को होने वाले उपचुनाव को स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र की चुनाव से संबंधित शिकायतों आदि का निपटान करने के लिए स्थानीय लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर-35 में एक कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका फोन नंबर 01666-248890 व फैक्स नंबर 01666-248770 है।

Post a Comment