दिलशान भारत के खिलाफ आज नहीं खेलेंगे
05 जनवरी 2010
मीरपुर(वार्ता) ग्रोइन की समस्या की वजह से श्रीलंकाई विस्फोटक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान आज त्रिकोणीय श्रृंखला
के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। दिलशान को सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में बल्लेबाजी करते समय ग्रोइन की समस्या आई थी और उसके बाद वह पुरस्कार समारोह में भी उपस्थित नहीं हो सके थे। उनकी चोट के बारे में श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने कहा था कि दिलशान श्रृंखला में शायद ही अब कोई मैच खेल सकें। संगकारा ने मैच के बाद कहा कि पिछले 60 दिनों में टीम के आठ खिलाड़ी घायल हो चुके हैं। दिलशान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार 104 रन बनाए थे। दिलशान के घायल होना भारतीय गेंदबाजों के लिए राहत का विषय है।
मीरपुर(वार्ता) ग्रोइन की समस्या की वजह से श्रीलंकाई विस्फोटक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान आज त्रिकोणीय श्रृंखला
