08 जनवरी 2008ऐलनाबाद(सिटीकिंग) प्रदेश की हुड्डा सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है और
जल्द ही अपने भार से गिर जाएगी। यह बात इनेलो के वरिष्ठ नेता व ऐलनाबाद से पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को गांव उमेदपुरा में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि दलबदल व खरीदो-
फरोख्त के बलबूते सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो की जीत के साथ ही प्रदेश में निश्चित तौर पर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में इनेलो की सरकार बनेगी और पिछले पांच सालों से रूके हुए विकास कार्यों को एक बार फिर से गति मिल पाएगी। पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के खिलाफ जनादेश दिया था और प्रदेश में कांग्रेस के मात्र 40
विधायक जीते थे जबकि लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ विपक्ष के 50
विधायक जितवाकर भेजे थे। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में कांग्रेस ने न सिर्फ दलबदल को बढ़ावा दिया बल्कि भ्रष्ट तरीके अपनाकर खरीदो-
फरोख्त के बलबूते सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल हुए हजकां के पांचों विधायकों की सदस्यता रद्द होना तय है और यह दल बदल पूरी तरह से गैर कानूनी व असंवैधानिक था। उन्होंने कहा कि जल्द ही हजकां विधायकों की सदस्यता रद्द हो जाएगी और प्रदेश में फिर से इनेलो की सरकार बनेगी। जिला परिषद के चेयरमैन ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि यह बात कांग्रेस में हर कोई जानता है कि हुड्डा सरकार चंद दिनों की मेहमान है इसीलिए सभी कांग्रेसी नेता प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले पांच सालों से विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं और सरकार की प्रदेश के विकास व लोगों को सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने लोगों से ऐलनाबाद क्षेत्र की बिजली-
पानी,
विकास व नौकरियों में अनदेखी करने वाली कांग्रेस सरकार को करारा सबक सिखाने और इनेलो को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। इनेलो नेता ने आज उमेदपुरा के इलावा मेहनाखेड़ा,
चिलकनी,
भुरटवाला,
पोहड़का,
मिठी सुरेरां,
खारी सुरेरां व ढाणी लखजी में जनसम्पर्क अभियान चलाकर इनेलो के लिए वोट मांगे। इन गांवों में पहुंचने पर इनेलो प्रत्याशी को जोरदार स्वागत किया गया और लोगों ने उन्हें पूर्ण सहयोग और समर्थन दिए जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गांव मेहनाखेड़ा में राजाराम,
डा.
शीशपाल,
रामसिंह कम्बोज,
कृष्ण जांगड़ा पंच सहित कांग्रेस व हजकां के अनेक नेताओं व समर्थकों ने अपने-
अपने दलों को छोड़ इनेलो में शामिल होने और अभय सिंह चौटाला को पूर्ण सहयेाग और समर्थन दिए जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भागीराम,
लाडवा के विधायक शेर सिंह बड़शामी,
सफीदों के विधायक कलीराम पटवारी,
अभय सिंह खोड,
सुभाष नैन,
फौजा सिह,
मदन शर्मा व पार्टी के अनेक प्रमुख नेता भी मौजूद थे।