सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सिडनी टेस्ट- पाक की ऑस्ट्रेलिया पर पकड़ मजबूत

04 जनवरी 2010

प्रस्तुति: इंडो-एशियन न्यूज सर्विस
सिडनी। स्थानीय सिडनी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच के दूसरे दिन सोमवार को पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर 204 रनों की बढ़त बना ली। दि का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 331 रन बना लिए थे। दूसरे दिन पाकिस्तान को पहला झटका इमरान फरहत के रूप में लगा। वह 53 रनों के निजी स्कोर पर नॉथन हॉरित्ज का शिकार बने। आउट होने से पहले फरहत ने सलमान बट्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार 109 रन जोड़े। इसके बाद बट्ट भी 71 र बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद उमर अकमल और कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अकमल 49 और यूसुफ 46 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग बोलिंगर ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। मिसेल जॉनसन और शेन वॉटसन ने दो-दो विकेट चटाकाए। इनके अलावा पीटर सिडल और हॉरित्ज के नाम भी एक-एक विकेट दर्ज हुए। इससे पहले खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 127 रनों पर सिमट गई थी। मेजबान बल्लेबालों के लचर प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जॉनसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने सर्वाधिक 38 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आसिफ ने छह और मोहम्मद सामी ने तीन विकेट चटकाए। गौरतलब है कि तीन मैचों की इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। मेलबर्न में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 170 रनों से हरा दिया था।

Post a Comment