सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गोपाल कांडा ने दिया इनेलों को जबरदस्त झटका

17 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज ऐलनाबाद क्षेत्र के बड़े गांव जमाल में एक कार्यक्रम करके इनेलो को जबरदस्त झटका दिया है। इस नुक्कड़ सभा के रूप में बुलाए गए कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब ने रैली का रूप धारण कर लिया और जमाल सहित आसपास के अनेक गांवों के लोगों ने इनेलो, बसपा व अन्य पार्टियां छोड़कर गोपाल के साथ काम करने का फैसला किया। गोपाल कांडा आज मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ पुराने दड़बा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। इसी दौरान जमाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने गोपाल कांडा को ही विशेष रूप से आमंत्रित करके उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान किया। गोपाल कांडा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही आसमान गोपाल कांडा जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। इस गांव में विशाला जनसभा का रूप धारण कर चुके जनसमूह में सैकड़ों लोगों ने इनेलो और बसपा छोडऩे का ऐलान करने के साथ-साथ गोपाल के साथ काम करने का संकल्प लिया। इस गांव में मांगे राम बाल्मिकी, देवीलाल, सलामुद्दीन, गिरधारी, रामेश्वर, मांगे राम, पतराम, लीलू खान, चंदा रामा सहू, साधू राम, हेतराम, ओमप्रकाश, जयलाल हजारी, बेगराज अपने पूरे परिवारों के साथ गोपाल कांडा को समर्थन देने का ऐलान किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी को रिकॉर्डमतों से जीताने का भरोसा दिया। इसी गांव में गफूरदीन, धेलू राम, जयकरण, जयपाल, देवीलाल, ओमप्रकाश, घीसा राम व उसके भाई कृष्ण ने भी सैकड़ों लोगों के साथ इनेलो को अलविदा कह दिया और मंत्री को समर्थन देने का ऐलान किया। इसी गांव में बसपा के विभिन्न सक्रिय कार्यकर्ता व प्रधान, उपप्रधान सहित अनेक लोगों ने गोपाल कांडा को समर्थन देने की घोषणा की। इनमें जगसीर सिंह प्रधान, उपप्रधान मदन लाल, मंजीत सिंह इंदौरा, हनुमान सुंडा, लखा राम सुभाष, सलामू, सतबीर, सुभाष, महेन्द्र, सुभाष, विनोद, सुभाष, रतन सिंह, मान सिंह, प्रताप सिंह, जगदीश इंदौरा, आइदान, देवीलाल, मुंशी राम, तेजा राम मैंबर पंचायत ने अपने सैकड़ों साथियों जमाल में इनेलो के साथ गोपाल कांडा को समर्थन दिया। जमाल के पड़ौसी गांव बरूवाली द्वितीय के धर्मपाल छिमपा मैंबर पंचायत, सतबीर छिंपा, कालू राम, सं. धर्म सिंह, मनीराम भांभू, भजन लाल भांभू, आसा राम स्वामी, रण सिंह, हंस राज स्वामी, सतपाल हुड्डा, राम निवासी जांदू, सज्जन जांदू, राजेंद्र पूनियां, साहब राम पू निया, विनोद पूनिया, पृथ्वी सिंह नंबरदार, धर्मपाल जयाणी, धर्मपाल जांदू कृष्ण वर्मा आदि ने अपने परिवार ने इसी आयोजन में इनेलो को अलविदा कहकर गोपाल कांडा के साथ काम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए गोपाल कांडा ने विभिन्न पार्टियों से आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें अपने किसी भी कार्य के लिए चंडीगढ़ या किसी ओर स्थान पर जाने की जरूरत नहीं है वे स्वयं और उनके अजीज भाई गोबिंद कांडा हमेशा उनके कार्यों के तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर मंत्री शिवचरण शर्मा, अशोक मेहता, आयुर्वेदिक बोर्ड के चेयरमैन डा. संजय अत्री, सूरत सिंह सैनी, प्रेम शर्मा, महावीर मोदी, मनोहर लाल, अमरजीत आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment