सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

अभय चौटाला ने जनसंपर्क के दौरान मांगे वोट

13 जनवरी 2010

ऐलनाबाद(सिटीकिंग) ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान कांगेस सरकार पर तीखे प्रहार किए और लोगों से वोट के लिए अपील की। आज उन्होंने गांव मिर्जापुर थेड, बुढ़ीमेड़ी, प्रतापनगर, अमृतसरकलां, अमृतरखुर्द व मिर्जापुर में लोगों से सम्पर्क कर वोट मांगे। इनेलो प्रत्याशी ने इन गांवों के लोगों से पंजाबी में सीधा संवाद कायम करते हुए कहा कि पिछले पंज सालां विच राजनीतिक दुर्भावना नाल हुड्डा सरकार ने ऐस इलाके दी जानबूझ के अनदेखी कीती है और हुण 20 जनवरी तो बाद चौटाला साहब दी अगवाई विच तुहाड़ी अपनी सरकार होवैगी अते तुहाडिय़ां सारियां दुख तकलीफां दूर करके न सिर्फ इस इलाके दा पूरा विकास हौवेगा बल्कि ऐत्थे बिजली-पानी दी वी कोई कमी नहीं रहण दीती जावैगी। इनेलो प्रत्याशी ने कांगे्रस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि जेहड़ी सरकार लोकां नूं पंच साल लगातार बिजली-पानी नहीं दे सकी ओहनू सत्ता विच रहण दा कोई हक नहीं है अते न ही ओस पार्टी नू लोकां कोल जाके वोटां मंगण दा कोई नैतिक अधिकार रह जांदा है। इनेलो नेता ने कहा कि चौधरी देवीलाल दा परिवार हर दुख-सुख विच हमेशा तुहाड़े नाल रेहा है अते पूरी जिंदगी हमेशा तुहाड़े विचकार रहके तुहाड़ी सेवा करदा रहेगा। उन्होंने लोगों को कांग्रेस की दोगली नीतियों के प्रति सतर्क करते हुए कहा कि पिछले पांच सालां विच ऐस इलाके नूं बिजली-पानी नहीं मिलेया अते न ही किसी पढ़े लिखे नौजवान नूं कोई नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि मुखमंत्री भूपेंद्र हुड्डा सिर्फ किलोई दा मुखमंत्री बनके रह गया है अते ओदी सोच बहुत छोटी अते ऐस इलाके दे हमेशा खिलाफ रही है। अभय सिंह चौटाला ने पूरा भाषण पंजाबी में देते हुए लोगों से कहा कि जिस तरह फतेहबाद उपचुनाव विच इनेलो दी जीत होण तो बाद हरियाणा विच बंसीलाल दी सरकार दी थां ते चौटाला साहब दी सरकार बन गई सी, ठीक ओसे तरह ऐलनाबाद उपचुनाव तो बाद हरियाणा विच चौटाला साहब दी सरकार बनना तय है। ऐह गल भूपेंद्र हुड्डा वी जानदा है, ऐसे लई हुण भूपेंद्र अते ओसदा मुंडा ऐलनाबाद दे इलाके चे घर-घर गलियां छानदे फिरदे ने। उन्होंने लोगों से कहा कि ऐह चौण ऐस इलाके दे लोकां दी इज्जत अते आत्मसम्मान दे लई एक अहम चौण है अते ऐत्थों से अणखी लोग कांग्रेस नूं बुरी तरह नाल हराके प्रदेश विच फेर तो आपणी सरकार होवेगी अते इस इलाके दे सारे अधूरे कम्म मुकम्मल होण दे नाल ही पढ़ेलिखे बेरोजगार नौजवानां नूं वी मैरिट दे आधार ते नौकरियां मिलण गियां। इससे पहले इन गांवों में पहुंचने पर लोगों ने अभय सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूल मालाएं व शाल पहनाकर उन्हें आर्शीवाद भी दिया। ढाणी जगीर सिंह ने 103 वर्षीय बुजुर्ग जागीर सिंह ने अभय चौटाला को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे हमेशा से चौधरी देवीलाल परिवार के साथ रहे हैं और उन्हें देवीलाल की तीसरी पीढ़ी को आशीर्वाद देते हुए गौरव महसूस हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भागीराम, कलायत के विधायक रामपाल माजरा, पूर्व कृषिमंत्री जसविंद्र सिंह संधू, पूर्व विधायक निशान सिंह कम्बोज, निर्मल सिंह, मलिक सिंह कंघ, सुखदेव सिंह, रणधीर सिंह, शमशेर सिंह, हरभजन सिंह, सुखबीर , स्वर्णकंघ, अुर्जन कंघ, गुरमंगत भट्टी सहित अनेक प्रमुख नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Post a Comment