सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पंजुआना में निकली जागरूकता रैली

16 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) कन्याभू्रण हत्या, वेश्यावृति, नशों जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ यूथ वेलफेयर फैडरेशन की महिला विंग द्वारा गांव गांव में निकाली जा रही जागरूकता रैलियों की कड़ी में बीते दिवस पंजुआना गांव में विशाल रैली निकाली गई। इस रैली को जितेंद्र धमीजा ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल महिलाओं ने गांव की गली गली में जाकर लोगों को बुराइयां त्यागने का संदेश दिया। रैली को हरी झंडी दिखाते समय उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जितेंद्र धमीजा ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नही हैं तथा वे समाज की तरक्की में कंधा से कंधा मिलाकर साथ दे रही हैं। उन्होने कहा कि महिलाएं समाज सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा सकती है तथा समाज को नई दिशा दे सकती हैं। इस अवसर पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने फैडरेशन द्वारा चलाए इस अभियान की सराहना की तथा उन्हे इस अभियान में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यूथ वेलफेयर फैडरेशन की सदस्या बलजीत कौर ने कहा कि नशों के कारण समाज की हालात दिनप्रति दयनीय होती जा रही हैं, नशों के कारण युवा पीढी बर्बाद होती जा रही हैं तथा महिलाएं ही नशों के कारण सर्वाधिक प्रभावित होती हैं। उन्होने कहा कि इस मौके पर शानू, सुभाषचंद्र, सरपंच भीम सेन, पूर्व सरपंच जगदीश मैहता, सुरेश, दीनदयाल, दीवानचंद, मनीराम मास्टर सहित विंग की सदस्याएं मेघा, रमन, मंजू, दया, संदेश, ज्ञानदेवी अन्य उपस्थित थी।

Post a Comment