सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

आचार संहिता की उल्लंघना करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही: विनोद अग्रवाल

12 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी या पार्टी कार्यकर्ता अपनी निजी संपत्ति पर भी किसी प्रकार की चुनाव सामग्री चस्पा नहीं कर सकता। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। यह निर्देश चुनाव पर्यवेक्षक डा. विनोद अग्रवाल ने आज स्थानीय डीआरडीए के सेमिनार कक्ष में सैक्टर मैजिस्ट्रेटों को दिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पूरे हलके में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जाए और जहां कही भी सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सुपरवाईजर को लगे कि कोई प्रत्याशी आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना कर रहा है तो तुरंत उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सुपरवाईजर को संबंधित कार्यक्षेत्रों में विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचार व प्रत्याशियों की जनसभाओं व जलसे-जलुसों पर नजर रखनी होगी। इतना हीं नही जलसे जुलूसों में प्रयोग किए जाने वाली सामग्रियों के ब्योरे की सीडी तैयार करनी होगी ताकि सीडी देखकर खर्चे का अनुमान लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी उन गाडिय़ों का प्रयोग कर सकेंगे जिनकी पंजीयन अधिकारी द्वारा स्वीकृति दी गई हो।
चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनाव में कोई भी प्रत्याशी दस लाख से अधिक की धनराशि नहीं खर्च कर सकता। यदि किसी प्रत्याशी का चुनावी खर्च दस लाख से अधिक चला जाता है तो चुनाव आयोग द्वारा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी सैक्टर मैजिस्ट्रेटों को यह भी हिदायते दी कि वे संबंधित क्षेत्रों में जांच करे कि कोई आजाद उम्मीदवार किसी पार्टी प्रत्याशी की स्पोर्ट में कार्य नहीं कर रहा हो। अगर कोई प्रत्याशी ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और उसके द्वारा किए गए खर्च को उस प्रत्याशी की खर्च में जोड़ा जाएगा जिस प्रत्याशी की वह मदद कर रहा है। उन्होंने फिर जोर देकर कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला चुनाव अधिकारी श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि सभी अधिकारी हर समय आचार संहिता की पुस्तिका और अपना कारगुजारी रजिस्टर साथ रखे। पूरे दिन की गतिविधियों अपने रजिस्टर में नोट कर निरन्तर पंजीयन अधिकारी के संपर्क में रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में पटवारी, ग्राम सचिव व अन्य स्त्रोत जहां से उन्हें इलाके की भरपुर जानकारी मिल सके से भी सम्पर्क बनाए रखे। इस बार मतदान वाले दिन मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की चुनाव की सामग्री नहीं रखी जा सकेगी और न ही कोई व्यक्ति इस परिधि में आ पाएगा। सभी प्रत्याशियों को 200 मीटर से बाहर ही अपने चुनाव टैंट लगाने होंगे और उनमे में भी एक सामियाना और एक कुर्सी-मेज ही रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस निर्धारित परिधि में 15 से 20 व्यक्ति ही मतदान के लिए प्रवेश कर पाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि चार बजे के बाद मतदान के लिए आए अधिक व्यक्ति भी इस परिधि में आ सकते है। उन्होंने सभी 20 टीमों के सैक्टर मैजिस्ट्रेटों को हिदायतें दी कि वे चुनाव प्रचार पर पैनी नजर रखे। इस अवसर पर चुनाव के ओवरलाल इंचार्ज डा. जे.गणेशन तथा पंजीयन अधिकारी डा. मुनीश नागपाल भी उपस्थित थे।
डा. जे.गणेशन ने टीमों की जानकारी देते हुए बताया कि टीम नंबर-6 में कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हमायुखेड़ा, शेखुखेड़ा, पट्टी कृपाल, ढाणी संता सिंह को शामिल किया गया है। इस टीम में सैक्टर मैजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी रानियां के तहसीलदार मातुराम नेहरा(99961-17208) तथा सैक्टर सुपरवाईजर की जिम्मेवारी उपमंडल अभियंता श्री टेकचंद (94163-35928) को सौंपी गई है। टीम नंबर-7 में मौजूखेड़ा, बुढ़ीमेढी, प्रतापनगर, अमृतसर, ठोबरिया, मिर्जापुर तथा थेड़ मिर्जापुर गांव के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। इस टीम में सहकारी बैंक के निदेशक श्री बलजीत सिंह (94162-52888)को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व उपमंडल अभियंता काडा श्री के.एस नरवाड़ा(94665-66567) को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है।
श्री गणेशन के अनुसार टीम नंबर-8 में कार्यकारी अभियंता श्री विक्रम सिंह(98126-55500) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा उपमंडल अभियंता श्री सुभाष चंद्र (94162-63475)को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। इस टीम में कासी का बास, बैरवाला खुद, नीमला व धोलपालिया के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम नंबर-9 में ढाणी मौजूवाली तथा तलवाड़ा खुर्द के मतदान केंद्रों को शामिल किया है। इस टीम के सैक्टर मैजिस्ट्रेट ओढ़ा के बीडीपीओ श्री अशोक कुमार(98131-95795)तथा उपमंडल अभियंता श्री मनीराम(94167-80565) को सैक्टर सुपरवाईजर बनाया गया है। टीम नंबर-10 में ढाणी लखजी, सुरेरां व पोहड़का के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। इस टीम में कार्यकारी अभियंता सीडीएलयू श्री एस.के विज(99960-17002) को सैक्टर मैजिस्टे्रट व उपमंडल अभियंता श्री राकेश कुमार(98962-23322) को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है।

Post a Comment