सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रमेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम संपन्न

12 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) समाज सेवा एवं विद्यार्थियों मे संस्कारोंत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली भारत विकास परिषद् शाखा सिरसा के क्षेत्रीय संयोजक रमेश गोयल की अध्यक्षता में जिले के गांव नाथुसरी चौपटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन एवं जर्सी वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें डा० विष्णु भगवान, संयुक्त निदेशक, दूरस्थ शिक्षा, चौ० देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित किए। इस कार्यक्रम में निशा गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा० विष्णु भगवान ने भारत विकास परिषद् द्वारा गुरूओं के मान एवं बच्चों काअभिनन्दन करने की इस प्रशंसनीय रिवायत की दिल खोलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद् जो सेवा एवं संस्कार के प्रकल्पों द्वारा समाज उत्थान के कार्य कर रही है उसके लिए वे हमेशा सेवा एवं सहयोग हेतु तत्पर रहेंगेा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि निशा गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे नारी सशक्तिकरण एवं सामाजिक बुराईयों के निवारण हेतु यथासंभव सहयोग समय-समय पर देंगी। शाखा सचिव हरिओम भारद्वाज ने परिषद् द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण एवं संस्कार उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता कृष्ण बोहरा ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रमोद मोहन गौतम ने उनसे सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के 5 श्रेष्ठ अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं तथा 10 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा 50 विद्यार्थियों को जर्सी वितरित की गई। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह, मित्तल, राकेश, अशोक खुराना सहित सभी अध्यापक तथा विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Post a Comment