हरियाणा व राजस्थान की दो संस्कृतियों का संगम ऐलनाबाद:शारदा राठौर
19 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव शारदा रा
ठौर ने कहा कि ऐलनाबाद हरियाणा व राजस्थान की दो संस्कृतियों का संगम है और वे मुख्यमंत्री से बात करके यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन केंद्र विकसित करवाने के लिए बात करेंगी। श्रीमती राठौर आज ऐलनाबाद हलके के गांव रंधावा में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कल ऐलनाबाद में हुई जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल भारी मतों के अंतर से विजयी होकर विधानसभा में पहुंचेंगे। श्रीमती राठौर ने कहा कि ऐलनाबाद में विकास की प्रक्रिया इसलिए ढ़ीली रही क्योंकि यहां से कभी कांग्रेस का नुमाइंदा जीतकर विधानसभा में नहीं पहुंचा और इनेलो के लोगों ने यहां विकास करवाया नहीं। अब वक्त आ गया है जब क्षेत्र की जनता भरत सिंह बेनीवाल को जिताकर भेजेगी और इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में लाया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यहां के लोगों से वादा किया है कि वे स्वयं इस क्षेत्र के विधायक के रूप में काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी की सरकार इस हलके को किसी भी सूरत में विकास से पिछडऩे नहीं देगी। यहां टेल पर पानी पहुंचाना और सिंचाई की व्यवस्था करवाना कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में शुमार रहेगा। इस अवसर पर श्रीमती राठौर के साथ दर्शना देवी, चंपादेवी, संतोष, शर्मिला, शारदा, अजीत सिंह राठौर, राजीव शर्मा, लालचंद डूडी व बचन सिंह नंबरदार आदि भी मौजूद थे।
सिरसा(सिटीकिंग) हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव शारदा रा

