सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

एस.वाई.एल. पानी के लिए चौटाला-बादल जिम्मेदार: मुल्लाना

17 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) ओम प्रकाश चौटाला और प्रकाश सिंह बादल की मिलीभगत की राजनीति के चलते हरियाणा की जनता आज तक एस.वाई.एल. के पानी से वंचित है। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने आज ऐलनाबाद हलके के अनेक गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए लगाए। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल को भारी मतों से जितवाने की अपील की। श्री मुलाना ने कहा कि चौटाला व बादल परिवारों की मिलीभगत के चलते हरियाणा वासियों को आज तक एस.वाई.एल. का पानी नसीब नहीं हुआ है। बादल खुले तौर पर कह चुके हैं कि हरियाणा को एस.वाई.एल. में एक बूंद भी पानी नहीं दिया जा सकता। श्री चौटाला बार-बार एस.वाई.एल. का पानी लाने की दुहाई देते रहते हैं जबकि एस.वाई.एल. के निर्माण पर उन्होंने आज तक कुछ नहीं किया है। एस.वाई.एल. मामले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय कांग्रेस के प्रयासों के चलते आया है और एस.वाई.एल. का पानी भी कांग्रेस पार्टी ही लेकर आएगी। श्री मुलाना ने कहा कि श्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार के चौटाला परिवार से गहरे संबंध हैं। पारिवारिक संबंधों के अलावा दोनों परिवार मिलकर राजनीति करते हैं। इस प्रकार प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झौंककर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं। अगर चौटाला प्रदेश के सच्चे हितैषी होते तो हरियाणा के हक का पानी न देने की बात करने वाले बादल परिवार से कभी के संबंध तोड़ लेते। अगर चौटाला जनता के इतने ही हितैषी हैं तो उन्हें हरियाणा की जनता के अहित की बात करने वाले बादल परिवार को अपने बेटे के चुनाव प्रचार में बुलाना ही नहीं चाहिए। आज बादल किस मुंह से हरियाणा में आकर वोट की अपील कर सकते हैं। जो राजनीतिक दल हरियाणा प्रदेश की जनता के हितों का हितों का हितैषी नहीं है उसे वोट का भी कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार बार-बार एस.वाई.एल. का मुद्दा उठाकर लोगों को बहकाकर राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने की फिराक में रहते हैं। अब फिर से एस.वाई.एल. मुद्दा उठाकर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। श्री मुलाना ने कहा कि वर्ष 1999 से 2004 तक केंद्र में एनडीए की सरकार थी, जिसमें इनेलो सहयोगी दल के रूप में शामिल था। पंजाब में उस समय शिरोमणी अकाली दल की अगुवाई में श्री बादल मुख्यमंत्री थे। उस समय जब पंजाब में उनके पारिवारिक मित्रों की सरकार थी और केंद्र में भी इनेलो समर्थित सरकार थी, तब श्री चौटाला ने एस.वाई.एल. नहर को पूरा करवाने का कोई काम नहीं किया। अगर उस वक्त प्रयास किए होते तो आज एस.वाई.एल. का पानी प्रदेश की जनता को मिल रहा होता लेकिन, दोस्ती की आड़ में प्रदेश की जनता के हितों से खिलवाड़ करने का काम किया। एस.वाई.एल. मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया। आज जोर-शोर से कह रहे हैं कि एस.वाई.एल. का पानी इनेलो ही लेकर आएगी। उन्होंने हलके जनता को आगाह करते हुए कहा कि श्री चौटाला हरियाणा प्रदेश व जनता के हितों के प्रति चिंतित नहीं है, इसीलिए एक ऐसे परिवार से राजनैतिक मदद मांग रहे हैं जो हरियाणा का विरोधी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश के हितों के प्रति सचेत है और एस.वाई.एल. का पानी लाने का कार्य भी कांग्रेस पार्टी ही करेगी। श्री मुलाना ने कहा कि अब हलके की जनता को कांग्रेस के साथ मिलकर सहयोग में भागीदार बनना होगा। इसके लिए 20 जनवरी को होने वाले चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल को भारी मतों से विजयी बनाना होगा।

Post a Comment