सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

आपका प्यार करेगा हुड्डा के अहंकार को चकनाचूर: चौटाला

17 जनवरी 2010

ऐलनाबाद(सिटीकिंग) आपका प्यार हुड्डा के अंहकार को चकनाचूर करेगा। यह बात इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने आज यहां पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला के समर्थन में शहर के विभिन्न वार्डों व मोहल्लों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। इनेलो प्रमुख ने कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ संकीर्ण सोच का परिचय देते हुए प्रदेश में क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया बल्कि पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री न होकर मात्र किलोई विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री बन कर रह गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजनैतिक द्वेष से इस क्षेत्र की बिजली, पानी, नौकरियों व विकास के मामले में न सिर्फ पूरी तरह से अनदेखी की बल्कि यहां के लोगों को अपमानित करने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा उपचुनाव इस क्षेत्र के लोगों की आत्म सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है और यहां की जनता कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री के अहंकार को चकनाचूर करते हुए इनेलो को रिकार्ड तोड़ मतों से विजय दिलाएगी। श्री चौटाला ने कहा कि पांच सालों तक इस क्षेत्र के लोग कांग्रेस सरकार की गलत व दोगली नीतियों के कारण बिजली-पानी को तरसते रहे और अनेक गांवों के लोगों को पीने का पानी भी साथ लगते प्रदेश राजस्थान से खरीद कर लाना पड़ा। उन्होंने कहा कि पांच साल तक सत्ता में रहने के बाद भी मुख्यमंत्री ने यहां एक बार भी आकर लोगों की सूध लेना मुनासिब नहीं समझा और उनका प्रदेश किलोई से शुरू होकर किलोई में ही खत्म हो जाया करता था। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत एक समान विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश में चल रहे सभी विकास कार्य न सिर्फ बंद करवा दिए बल्कि उन विकास कार्यों के लिए इनेलो सरकार द्वारा जारी की गई ग्रांट भी वापिस मंगवा ली थी। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री ऐसी छोटी सोच व प्रदेशवासियों के प्रति राजनैतिक दुर्भावना रखता हो उसे सत्ता में रहने का कोई नैतिक व लोकतांत्रिक अधिकार नहीं रह जाता। इनेलो प्रमुख ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव यहां की जनता का अपना चुनाव है और लोग इसे अपना चुनाव मानकर इनेलो को रिकार्डमतों से विजयीश्री दिलाने और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। इनेलो प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लोगों से लुभावने वायदे करके वोट हथियाती रही है लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने कभी कोई चुनावी वायदा पूरा नहीं किया। इनेलो प्रमुख ने कहा कि इनेलो की सरकार ने व्यापारियों को राहत देने के लिए न सिर्फ महसूल चुंगी को समाप्त किया बल्कि अनेक प्रकार की जींसों से मार्किट फीस चार फीसदी से घटाकर एक फीसदी की गई। उन्होंने कहा कि जल्दी ही प्रदेश में फिर से इनेलो की सरकार बनेगी और इनेलो की सरकार बनते ही फार्म 38 समाप्त किया जाएगा और नरमे कपास पर मार्किट फीस चार फीसदी से घटाकर एक फीसदी करने के साथ ही आढ़तियों की आढ़त ढाई फीसदी से बढ़ा कर तीन फीसदी की जाएगी। श्री चौटाला ने कहा कि उनका इस क्षेत्र के साथ राजनैतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है और उनका परिवार इस रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के साथ ही इसे आगे बढाएगा। उन्होंने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच कहा कि हजकां विधायकों की जल्द ही सदस्यता रद्द हो जाएगी और प्रदेश में फिर से चौधरी देवीलाल के सपनों की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दल बदल कानून के प्रावधानों के अनुसार हजकां के विधायक कांग्रेस में विलय नहीं कर सकते थे और उन्हें दल बदल कानून के तहत नोटिस जारी हो चुके हैं और किसी भी तरह उनकी सदस्यता बच नहीं सकती। इस अवसर पर नगर पार्षद बनवारी लाल, पार्षद कश्मीर सिंह, रणजीत सिंह, निरंजन सिंह, अमरीक सिंह, विक्रम सिंह, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, काला सिंह व जस्सा सिंह सहित कांग्रेस व हजकां के अनेक नेताओं के अलावा वार्ड नं. 17 में टपरीवास प्रधान के शहरी प्रधान विनोद, ताराचंद, अजय कुमार, टिकूराम, विनय कुमार फुटेला ने भी अपने-अपने दलों को छोड़ इनेलो में शामिल होने की घोषणा की और पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए श्री चौटाला ने उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिए जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, आर.एस.चौधरी, सांसद त्रिलोचन सिंह,करन चौटाला, पूर्वमंत्री सुभाष गोयल, पूर्वमंत्री भागीराम, सुरेश मित्तल, इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, काशी राम पंवार, हरि प्रसाद लढ़ा, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, चौधरी नरेश भादू पूर्व पार्षद, रामभगत दिनोदिया, नेकराज कम्बोज, उमदीराम धानक, मोमनराम धानक, मोहम्मद अली, अनवर खां व सलीम खां सहित अनेक प्रमुख नेता भी मौजूद थे।

Post a Comment