चुनाव परिणाम विरोधियों की बोलती बंद कर देगा गोपाल कांडा
15 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) रोहतक के सांसद एवं मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा
के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम किया है। सरकार की नीतियां जनकल्याणकारी है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलके के लोग भी अब यह अच्छी तरह जान गए हैं कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता से जो वादा करते हैं, उसे पूरा कर दिखाते हैं। दीपेंद्र हुड्डा आज गांव मल्लेकां में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों भौ पार्टी के उम्मीदवार भरत सिंह बैनीवाल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उनके साथ गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा, कैलाशो सैनी, रघुवीर कादियान, रावदान सिंह, डा. केवी सिंह, जयसिंह बिश्रोई, गोपीराम चाडीवाल सहित पार्टी के अनेक नेता मौजूद थे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऐलनाबाद हलके के चहुंमुखी विकास का अवसर आ गया है, इस अवसर को हाथ से न जाने दें। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बढ़चढ़ कर वोट डालें और उन्हें विधानसभा भेजें। सांसद ने कहा कि हलके की जनता अब विरोधी दल के बहकावे में आने वाली नहीं है और अपने पराए के बारे में अच्छी तरह जान चुकी है। उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह यह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल की जीत पक्की हो चुकी है। इस मौके पर गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि हल्के के लोग दिल से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का फैसला कर चुके हैं। चुनावी परिणाम आने के साथ ही विरोधी दल के नेताओं की बोलती बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक विपक्षी हलके के लोगों को विकास की झूठी बातें कर गुमराह करते आएं है, लेकिन जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है। श्री कांडा ने कहा कि 20 जनवरी को हलके के लोग कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बढ़चढ़ कर मतदान कर विपक्षी पार्टी को यह बता देंगे कि अब उनके दिन लद गए हैं। कैलाशो सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब फूल बोने का वक्त आ गया है। इसलिए कांटे बोने वालों को उनकी हैसियत याद दिला दें। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी जनसभा को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील की।
सिरसा(सिटीकिंग) रोहतक के सांसद एवं मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा
