सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गणतंत्र दिवस को लेकर रिहर्सल

24 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) आज स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल की गई। रिहर्सल में उपायुक्त ए श्रीनिवास ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस रिहर्सल कार्यक्रम में उन्होंने सभी कार्यक्रमों को बारीकी से देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस बार जिला स्तरीय गणंतत्र दिवस समारोह का आयोजन थीम के आधार पर किया जा रहा है। समारोह में प्रस्तुत होने वाले सभी कार्यक्रमों जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां शामिल है को संविधान के पहलुओं से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि आमजन को संविधान में प्रदत मौलिक अधिकारों और नीति निर्देशक सिद्धांतों से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में कुल 2500 स्कूली बच्चें भाग लेंगे जिनमें से 1300 बच्चें मास पीटी शो में और 400 बच्चे परेड में भाग लेंगे। इसके अलावा लेजियम शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी 600 से अधिक बच्चे भाग लेंगे। गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्री सुलतान सिंह 26 जनवरी को प्रात: 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला के स्वतंत्रता सेनानियों, गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है और सभी तरह की तैयारियां पूरी की गई है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय यह समारोह एक भव्य समारोह होगा जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी संविधान में प्रदत नीति निर्देशक सिद्धांतों से जोड़ा गया है। समारोह में 8 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहली कड़ी में द् सिरसा स्कूल का एकशन सोंग का कार्यक्रम होगा जिसमें 160 बच्चें भाग लेंगे। उसके बाद न्यू सतलुज स्कूल का राजस्थानी नृत्य, प्रयास तथा स्थानीय श्रवण वाणी विकलांग केंद्र का एकशन सोंग और नाथूसरी चौपटा खंड के सरकारी स्कूलों का अनेकता में एकता नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणवीं नृत्य के रुप में महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अपनी प्रस्तुति देगा। इसके बाद राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा तथा संैट बुद्वा जीनियस स्कूल द्वारा संयुक्त रुप से गिद्वा की प्रस्तुति की जाएगी। कोरियोग्राफी स्थानीय डीएवी स्कूल द्वारा और भंगड़ा शाह सतनाम जी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Post a Comment