सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सिरसा के रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने पर विचार विर्मश

24 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) सिरसा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी पैसेनजर रेलगाडिय़ों में एक-एक अतिरिक्त बोगी जोड़ी जाएगी ताकि यात्रियों को रेलयात्रा में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। यह बात सिरसा के सांसद श्री अशोक तंवर ने आज स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बीकानेर मंडल के डीआरएम श्री आलोक रंजन व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में बढ़ती हुई व्यापारिक गतिविधियों और विभिन्न धार्मिक स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह विशेष सुविधा उपलब्ध होगी। सांसद ने सिरसा के रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रुप में विकसीत किए जाने पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि दिल्ली में भी केंद्रीय रेल मंत्री से उनकी बातचीत हो चुकी है और रेल मंत्रालय द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जुटाई जाने वाली विशेष सुविधाओं पर खर्च होने वाली धनराशि का ब्यौरा मांगा है। रेल मंत्रालय द्वारा आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने की दिशा में कार्य शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य, खेल और पार्क जैसी सुविधा मुहैया होगी। इसके साथ-साथ रेलवे विभाग की स्टेशन के आसपास पड़ी जमीन का भी उपयोग किया जाएगा। इसके साथ-साथ जो रेलवे के पुराने भवन जर्जर हालत में पड़े हुए है उनका भी जीर्णोधार किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के आसपास पूरे रेलवे परिसर को एक खुबसूरत जगह बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर आदर्श रेलवे स्टेशन सिरसा के गेट लगवाए जाएंगे, जहां पर विभिन्न रेल गाडिय़ों की समय सारणी भी दर्शायी जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक पर इंटरनल सिस्टम स्थापित किया जाएगा ताकि रेलगाड़ी आने से कुछ देरी पहले फाटक को बंद किया जा सके और गाड़ी निकलने के तुरंत पश्चात जल्दी से खोला जा सके। फाटक पर इस व्यवस्था के होने से अनावश्यक जाम जैसी समस्या से निजात भी मिलेगी। उन्होंने डबवाली में रेलवे ओवरब्रिज बनाने पर भी चर्चा की। इस पर डीआरएम श्री आलोक रंजन ने आश्वासन दिया कि वे डबवाली ओवरब्रिज का पूरा प्रोजक्ट तैयार कर शीघ्र ही रेल मंत्रालय को भिजवाएंगे जिससे डबवाली में ओवरब्रिज बनाने का प्रशस्त मार्ग तय होगा। सांसद श्री तंवर ने एक बातचीत में बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा रोहतक-बठिंडा रेलवे लाईन के विद्युतीकरण करने को हरी झंडी दे दी है। इससे नरवाना, टोहाना, जाखल के लोगों को लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र के लोगों का दिल्ली आना-जाना सुगम हो जाएगा और दिल्ली आने-जाने में समय की बचत भी होगी। विद्युतीकरण के बाद ओर ज्यादा रेलगाडिय़ां भी बढ़ेगी जिससे नरवाना, टोहाना, जाखल क्षेत्र के लोग अपना व्यापार बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक, बठिंडा रेल मार्ग के विद्युतीकरण करवाने के लिए पिछले समय से वे प्रयास में थे। इस परियोजना के लिए रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी रेलमंत्री व अन्य अधिकारियों से मिलकर सिरे चढ़वाया। उन्होंने आगे बताया कि सिरसा जिले में केंद्र सरकार द्वारा संचालित अधिकतर योजनाओं का क्रियान्वयन हो यह उनके द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस बैठक में सिरसा जिला के विभिन्न लोगों ने रेल मंत्रालय से संबंधित समस्याएं रखी जिनके बारे में डीआरएम श्री आलोक रंजन ने आश्वासन दिया कि इन्हें प्राथमिकता के तौर पर दूर किया जाएगा। बैठक में रेल अधिकारियों के अलावा ओमप्रकाश केहरवाला, सुरेश मेहता, महेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

Post a Comment