सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इनैलो कर रही है लोगों को गुमराह:संपत सिंह

05 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग)
नलवा के विधायक प्रो0 संपत सिंह ने कहा कि ऐलनाबाद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल भारी मतों से जीत दर्ज करेगें और विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगां। श्री सिंह ने हल्के के गांव कुम्हारियां, खेड़ी, गुसाईआना, राजपुरा साहनी, जसानिया आदि गांव में भरत सिंह बैनीवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करनें के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणो से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की पील की। श्री सिंह ने कहा कि विपक्षी भ्रामक प्रचार कर रहा है कि इस उपुचनाव में सरकार अपने आप गिर जाएगीं, यह उनकी गलत मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में अपनी हार देखकर इनेलों नेता निराश है और ऐसा प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहें है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार के पास 53 विधायक है और कांग्रेस सरकार चटान की तरह मजबूत है। इस उपचुनाव में हार-जीत का सीधा प्रभाव सरकार पर नही पड़ेगा, यदि उपचुनाव में यहा के लोग यह सीट कांग्रेस को देते है तो इस हल्के का अलग मान-सम्मान होगा और चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुड यहा विकास की झड़ी लगा देगें। उन्होनें कहा कि लोकदल यहा दोबारा वोट मांग रही है इससे पहले हल्के के लोगों ने चौ0 औमप्रकाश चौटाला को 16 हजार मतों से जीतवाया था और उचानां हल्के से वे मात्र 600 मतों से जीतें थे। ऐलनाबाद हल्के से इस्तीफा देकर लोकदल ने लोगों के साथ धोखा किया है और यहॉ से जीतनें के बाद हल्के का धन्यवादी दौरा तक नही किया और जब दौरा किया तो लोगों को उलाहना दिया कि मुझे कम वोट दिए, जबकि उलाहना तो उचाना हल्के वालों को देना चाहिए जिन्होंने उनको मात्र 600 वोटो से जीताया। उन्होंने कहा कि महम कांड के बाद जहॉ दड़बा हल्के के लोगों ने चौ0 औम प्रकाश चौटाला को राजनीतिक शरण दी उस हल्के को उन्होंने दोबारा मुड़कर भी नही देखा। श्री सिंह ने ऐलनाबाद हल्के के लोगों से अपील की कि आज उनके पास मौका है कि वे औम प्रकाश चौटाला को सबक सिखाए उन्होंने कहा कि भरत सिंह बैनीवाल साधारण किसान के बेटे है और लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करते है। उन्होंने कहा कि हल्कावासी इस उपचुनाव में भरत सिंह को जीतवाकर विधानसभा में भेजने का कार्य करें तो ऐलनाबाद हल्के के लोगों की सरकार में हिस्सेदारी होगी और ऐलनाबाद हल्के का विकास होगा। इस अवसर पर उनके साथ छोटूराम, परमजीत माकलीया, कालू राम बैनीवाल, सिंह के निजि सहायक नेकी राम, सुरेन्द्र सिहाग, मनोज नेहरा, हरभजन डावर, सुरेन्द्र जिन्दल, एमआर तिवाड़ी, गुरूनाम सिंह, वेद सिंगला सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment