सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गायों की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा:रमेश मेहता

05 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता ने जिले के गांव झोंपड़ा में गत दिवस रेलवे फाटक के पास लगभग एक वर्ष से बंद पड़े ट्यूबवैल के खाली पड़े तथा सड़क से बिल्कुल सटे हुए 40 फुट गहरे कुएं में एक सांड के गिरकर घायल होने पर हरा दुख प्रकट किया है। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री मेहता ने बताया कि जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे तथा वहां पर उन्होंने श्री गौशाला के उपप्रधान प्रेम कन्दोई सदर थाना प्रभारी को सूचित किया। तत्पश्चात श्री कन्दोई तुरन्त प्रभाव से गौशाला की एम्बुलेंस तथा सेवादार लेकर मौके पर पहुंचे तथा पुलिसकर्मियों गौभक्तों के सहयोग से तथा क्रेन के माध्यम से गंभीर से घायल सांड को बाहर निकालकर श्री गौशाला में उपचार हेतु भेजा। उन्होंने आरोप लगाया कि गत दिवस विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते स्थानीय सांगवान चौक पर बिजली का करन्ट लगने से चार गायों की मौत हो गई जो कि विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। श्री मेहता ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही तथा गौधन सरंक्षण की उदासीनता के चलते उक्त घटना घटी है। उन्होंने उक्त घटनाओं में दोषीगणों के खिलाफ सख्त कार्र्यवाही की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं हो सके। इसके अतिरिक्त गत दिवस रोहतक-दिल्ली रेलमार्ग पर 20 गायों की मौत तथा एक दर्जन गौधन के घायल होने पर भी श्री मेहता ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कब तक इस हिन्दू देश में गौधन इस तरह कट-कट कर तथा सर्दी में ठिठुरकर मरता रहेगा? उन्होंने कहा कि प्रशासन को बेसहारा गौधन के संरक्षण हेतु तुरन्त प्रभावी कदम उठाने चाहिए तथा गौधन के साथ कभी 'बेसहारा' नाम का शब्द लगे।

Post a Comment