सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रुचिका के स्कूल निष्कासन की जांच रिपोर्ट पेश

08 जनवरी 2010

प्रस्तुति: इंडो-एशियन न्यूज सर्विस
चंडीगढ़। रुचिका गिरहोत्रा के निष्कासन में सेक्रेड हार्ट स्कूल की भूमिका की मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट गुरुवार को शासन को सौंप दी गई। चंडीगढ़ के एक शीर्ष अधिकारी ने दोषियों को सजा दिलाने का वादा किया है। उप मंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम) प्रेरणा पुरी ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। चंडीगढ़ के गृह सह शिक्षा सचिव राम निवास ने गुरुवार शाम पत्रकारों को बताया, "एसडीएम ने जांच रिपोर्ट हमें सौंप दी है और हम इसे चंडीगढ़ के प्रशासक एस. एफ. रॉड्रिग्ज को देने जा रहे हैं।" हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एस. पी. एस. राठौड़ के दुर्व्यवहार की शिकार हुई रुचिका को स्कूल ने बिना किसी स्पष्ट कारण के निष्कासित कर दिया गया था। वह तब कक्षा 10 की छात्रा थी। राठौर की बेटी उसी स्कूल में रुचिका की कक्षा में पढ़ती थी और पुलिस में की गई एक ताजा शिकायत में कहा गया कि अपनी बेटी को शर्मिंदगी से बचाने के लिए राठौड़ ने रुचिका को स्कूल से निकलवाया। राम निवास ने इस प्रकार की रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। राठौड़ को पिछले माह 29 दिसंबर को छह महीने की सजा मिलने के बाद इस विवाद ने जोर पकड़ा था और राम निवास ने रुचिका के निष्कासन में स्कूल प्रबंधन की भूमिका की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे।

Post a Comment