हरियाणा सरकार अग्रि पीडि़तों को मुआवजा देने की बजाय उनके जख्मों पर नमक छिडक रही है: अजय चौटाला
31 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) डबवाली के अग्रि पीडि़तों को हरियाणा सरकार मुआवजा देने की बजाय उच्च न्यायालय द्वारा अग्रि पीडि़तों को मुआवजा देने के आदेश को रद्द करवाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी कर रही है जोकि अग्रि पीडि़तों के साथ सरासर धोखा है और सरकार उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। यह बात डबवाली के विधायक एवं इनेलो के प्रदेश प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने कही। वे आज अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डबवाली के विधायक ने सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जाने के फैसलें की निंदा की और अग्रि पीडि़तों के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा अंग्रि पीडि़तों को मुआवजा देना तो दूर की बात रही आज तक सरकार के किसी भी जिम्मेवार पदाधिकारी ने उनकी सुध तक नहीं ली जिससे सरकार की खोटी नियत का पता चलता है। उन्होंने कहा कि सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने 23 दिसम्बर को अंग्रि कांड की बरसी पर पीडि़तों को तुरंत सरकार द्वारा सहायता दिलवाने की बात कही थी लेकिन सांसद महोदय ने उस दिशा में आज तक एक भी कदम नहीं बढ़ाया। राज्य सरकार एक तरफ मंत्रियों की कोठियों पर साज-सज्जा पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है जबकि डबवाली अगि पीडि़तों को देने के लिए खजाने में पैसा ना होने की बात कर रही है सरकार में नैतिकता नाम की चीज समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मानवता की तमाम संवेदनाएं रोंदते हुए पीडि़तों का मजाक उड़ा रही है और सुप्रीम कोर्ट में मुआवजा रद्द करवाने हेतू तैयारी कर रही है। डबवाली के विधायक ने कहा कि डबवाली का विधायक होने के नाते मैं सरकार को सुप्रीम कोर्ट में नहीं जाने दूगां और विधानसभा में इस मुद्दे का उठाऊंगा और जरूरत पड़ी तो पीडि़तों को न्याय दिलवाने हेतू धरना-प्रदर्शन करूगां यहां तक कि जरूरत पड़ी तो मैं भूख हड़ताल रखकर सरकार से पीडि़तों को न्याय दिलवाने के लिए मजबूर करूगां। श्री चौटाला ने कहा कि इतनी बड़ी अगि कांड की घटना घट जाने पर भी आज तक सरकार ने डबवाली के सामान्य अस्पताल में बर्नयूनिट तक स्थापित नहीं किया है। जिससे नैतिकता की दुहाई देने वाली कांग्रेस सरकार का असली मुखौटा जनता के सामने आ गया है। एक प्रश्र के उतर में उन्होंने कहा कि वह डबवाली अग्रि पीडि़तों की हर संभव सहायता करेंगे। जिसके अंर्तगत उन्होंने 5 लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था जिनमें से दो लोगों को रोजगार दे चुके है। डबवाली के विधायक ने खापों के विवाह संबंधी फैसलों की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और ऐसे फैसले प्रदेश को कंलकित कर रहे है। सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और न्यायलयों के फैसलों की अवमानना की जा रही है। एक अन्य प्रश्र के उतर में उन्होंने कहा कि सरकार बिजली के रेट बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ रही है जबकि प्रदेश में बिजली की कमी के कारण खेती-बाड़ी सहित उद्योग धंधे ठप्प होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर ना बिजली मिल रही है, ना पानी और ना ही खाद मिल रही है। उन्होंने कहा कि हजकां के पांच विधायकों की सदस्यता रद्द होना तय है। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस भेज दिए है और कार्यवाही जारी है।