सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गायों की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा:रमेश मेहता

27 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता ने स्थानीय नोहरिया बाजार स्थित गली कांडा वाली में गत रात्रि दो गायों की बिजली के लोहे के खंभे के साथ लगकर करन्ट लगने से मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि गत 5 जनवरी को भी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते स्थानीय सांगवान चौक पर बिजली का करन्ट लगने से चार गायों की मौत हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त घटनाएं बिजली विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। नगर में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर की तारें तथा कनैक्शन नीचे लटक रहे हैं तथा खंभे सीमेंट की बजाये पुराने समय से लोहे के ही चले आ रहे हैं जिससे हमेशा किसी अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है। श्री मेहता ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही तथा गौधन सरंक्षण की उदासीनता के चलते उक्त घटना घटी है। उन्होंने उक्त घटनाओं में दोषीगणों के खिलाफ सख्त कार्र्यवाही की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सके। उन्होंने कहा कि पहले की गौधन सर्दी में ठिठुरकर मरने का मजबूर है जबकि रही-सही कसर बिजली विभाग पूरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त प्रकरण के चलते जिले के गौभक्तों में भारी रोष व्याप्त है तथा समस्त गौभक्त कभी इसके विरोध में सड़कों पर उतर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यदि विद्युत विभाग इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं करता तो उनकी समिति न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर हो सकती है जिसकी सारी जिम्मेवारी विभाग तथा प्रशासन की होगी।

Post a Comment