सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इतिहास रच गया शाह सतनाम जी महाराज का जन्मदिवस समारोह

27 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतना सिंह महाराज के पावन जन्मदिन के अवसर पर डेरा सच्चा सौदा में आयोजित विशाल कार्यक्रम समारोह में जहां देश विदेश से आए करीब एक करोड़ डेरा अनुयायियों ने पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों का श्रवण किया वहीं करीब एक सप्ताह तक चले इस विशाल कार्यक्रम में कई इतिहास भी रचे गए। इस अवसर पर विश्व इतिहास में पहली बार वेश्यावृति की बुराई को त्यागकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने वाली युवतियों को घर परिवार वर देने के महायज्ञ का शुभारंभ हुआ हीं विश्वशांति के लिए एक दिन में एक साथ 15000 लोगों ने एक सुर और एक लय में नृत्य किया। इसके साथ लोगों को हृदयरोगों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित ट्रयू हैप्पी प्रोजेक्ट में एक दिन में हजारों लोगों की जांच करने रिकार्ड कायम किया गया। इस विशाल कार्यक्रम में विश्वभर में मानवता भलाई कार्यों में जुटे डेरा अनुयायियों को पूज्य गुरू जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं खेलों के क्षेत्र में विश्वभर में भारत संस्था का नाम रोशन करने वाले शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के बच्चों को शुद्ध हीरे,सोने चांदी के मैडल ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्मदिन यानि 25 जनवरी के अवसर पर डेरा सच्चा सौदा ने समाज सुधार की दिशा में मील पत्थर स्थापित करते हुए समाज में हेय कहलाने वाली यानि वेश्यावृति की बुराइयों को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने वाली 7 युवतियों की शादियां करवाई गई। पूज्य गुरू जी ने इन युवतियों को 'शुभदेवी' की संज्ञा दी। पूज्य गुरू जी ने इन्हे अपनी बेटियों के रूप में स्वीकार करते हुए सबको 25-25 हजार रूपये दिए वहीं शाही परिवार के सदस्यों ने भी अनमोल तोहफे नकद राशि दी। इस अवसर पर इन युवतियों से शादियां रचाने वाले 'भक्तयोद्धाओं' के परिजनों ने भी मरणोंपरात शरीरदान नेत्रदान कर प्रण लिया तथा इसके अतिरिक्त राजस्थान गुजरात से आए 182 आदिवासी जोड़ों की भी शादियां करवाई। कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरू जी ने मानवता भलाई कार्यों में वर्ष 2009 में करोड़ों रूपये खर्च करके प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले राज्यों के ब्लाकों को सम्मानित किया। वर्ष 2009 में मानवता भलाई कार्यों में डेरा प्रेमियों ने 49 करोड़, 75 लाख, 30 हजार, 449 रूपये खर्च किए। प्रथम स्थान पर हरियाणा का टोहाना ब्लाक रहा, जिसने 3 करोड़, 09 लाख 48 हजार, 777 रूपये खर्च किए। दूसरे स्थान पर हरियाणा का रतिया ब्लाक रहा, जिसने 2 करोड़, 95 लाख 90 हजार 944 रूपये खर्च किए। तीसरे स्थान पर पंजाब राज्य का बंठिडा रहा, जिसने 2 करोड़, 86 लाख, 06,379 रूपये खर्च किए। विदेशों में अमेरिका ने 95 लाख 74 हजार, 908 रूपये खर्च कर पहला स्थान कनाडा ने 68 लाख 58 हजार 031 रूपये खर्च कर दूसरा तथा यूएई की साध संगत ने 28 लाख, 81 हजार, 398 रूपये खर्च कर तीसरा स्थान पाया। दिल्ली राज्य के ब्लाकों द्वारा 5.31 करोड़, राजस्थान द्वारा 2.82 करोड़, हरियाणा द्वारा 17.45 करोड़, पंजाब द्वारा 21.71 करोड़, उतरप्रदेश द्वारा 3.61 करोड़, हिमाचल प्रदेश द्वारा 35.66 लाख उतराखंड द्वारा 36.60 लाख तथा विदेशों में रह रही साध संगत द्वारा 2.4 करोड़ रूपये खर्च किए गए। पूज्य गुरू जी ने इन ब्लाकों के सेवादारों को अनमोल निशानियां 'दातÓ प्रदान की गई, जिसे लेकर वे फूले नही समां रहे थे। इन राज्यों के साथ साथ मानवता भलाई कार्यों में सहयोग देने वाले शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के बच्चों को भी पूज्य गुरू जी ने सम्मानित किया। वर्ष 2009 में शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल कालेज के लिटिल रोजेज ब्लाक ने 1 करोड़, 33 लाख 62 हजार 710 रूपये खर्च किए 1697 यूनिट रक्तदान कर पहला स्थान पाया। दूसरे स्थान पर शाह सतनाम जी बायज स्कूल कालेज का बटर लायन ब्लाक रहा, जिसने 1 करोड़ 7 लाख 27 हजार रूपये खर्च किए। तीसरे स्थान पर श्रीगंगानगर जिले में स्थित श्रीगुरूसर मोडिया गल्र्ज स्कूल कालेज का ब्लाक स्वीट रोजिज रहा, जिसने 23 लाख 31 हजार 337 रूपये खर्च किए। पूज्य गुरू जी ने वर्ष 2009 में पौधारोपण करने वाले ब्लाकों को भी सम्मानित किया, पौधारोपण में हरियाणा का उचाना ब्लाक अव्वल रहा, इस ब्लाक के सेवादारों ने 2 लाख 37 हजार 777 पौधे लगाए। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई गई रक्तदान की मुहिम में वर्ष 2009 में सरसा ब्लाक ने प्रथम स्थान पाया, सरसा के सेवादारों ने 3665 यूनिट रक्तदान किया वहीं शाह सतनाम जी गल्र्ज कालेज का लिटिल रोजिज ब्लाक दूसरे स्थान पर रहा, उसने 1697 यूनिट रक्तदान किया। डेरा सच्चा सौदा के मरणोंपरात नेत्रदान अभियान में पंजाब के मलोट ब्लाक ने पहला स्थान पाया, इस ब्लाक द्वारा 121 जोड़ी आंखें दान की गई वहीं दूसरे स्थान पर मानसा ब्लाक रहा, इसने 113 जोड़ी आंखें दान की। इसके अलावा पूज्य गुरू जी ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के उन बहादुर सेवादारों को भी सम्मानित किया, जिन्होने अपनी जान की परवाह किए बगैर मुसीबत में फंसे लोगों की जान बचाई। कार्यक्रम के दौरान शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के उन प्रतिभावान खिलाडिय़ों को भी पूज्य गुरू जी ने सम्मानित किया, जिन्होने अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अव्वल स्थान पाया। पूज्य गुरू जी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक पाने वाले खिलाडिय़ों को शुद्ध हीरें के तथा राष्ट्रीय स्तर पर पदक पाने वाले खिलाडिय़ों को शुद्ध सोने चांदी के मैडल ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया। सत्संग समारोह के दौरान पूज्य गुरू जी जिस मंच पर विराजमान हुए थे वो मंच विभिन्न खेलों में प्रयुक्त होने वाले साजों समान जैसे फुटबाल, बेसवाल, क्रिकेट बैट, शटल, शटल बल्ला इत्यादि से सजा हुआ था। सत्संग कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरू जी ने हजारों लोगों को गुरूमंत्र नामदान की दीक्षा देकर उन्हे बुराइयां त्यागने का संकल्प दिलवाया वहीं इस अवसर पर आयोजित जाम इन्सां कार्यक्रम में भी हजारों लोगों ने जाम इन्सां पीकर मानवता भलाई में बढ़चढ़कर भाग लेने का प्रण लिया। उल्लेखनीय है कि परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर 21 जनवरी को ट्रयू कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, 22 जनवरी को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के स्थापना दिवस पर विंग के 15000 सेवादारों ने पूज्य गुरू जी द्वारा गाए गए भजन 'उठ सुमिरन कर लो रे...' पर एक लय में नाचकर विश्वशांति की मंगल कामना की। डेरा प्रेमियों का यह भव्य आयोजन एक विश्व रिकार्ड बन गया। वहीं 23 जनवरी को हृदयरोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रयू हैप्पी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें हृदयरोग विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा 5000 से अधिक लोगों की जांच की गई, डेरा सच्चा सौदा का यह अनूठा प्रयास भी एक रिकार्ड के रूप में दर्ज हो गया है।

Post a Comment