सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्रकारों में भारी रोष

इनेलो ने सरकार की नाकामी बताया
07 जनवरी 2010
ऐलनाबाद(सिटीकिंग) स्थानीय पत्रकार सुभाष चौहान के पालिका बाजार में स्थित कार्यालय में उन पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें पत्रकार सुभाष चौहान बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस घटना से स्थानीय पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस को दी शिकायत में सुभाष चौहान ने बताया कि वे सदा की भांति देर रात्रि तक अपने कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे थे। करीब दस बजे अचानक उनके कार्यालय पर पथराव किया गया। एक पत्थर उनके केबिन के दो शीशे तोड़ता हुआ उनको आकर लगा। घटना से हतप्रभ चौहान ने बाहर आकर देखा तो पूरा मार्केट बंद था। एक युवक भाग कर करीब पचास कदम दूर पहले से स्टार्ट खड़े मोटरसाईकिल पर जाक चढ़ गया। पत्रकार चौहान ने हमलावरों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा एवं धुंध होने का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पीसीआर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गुरुवार प्रात: घटना की सूचना पाकर इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, जिलाध्यक्ष पदम जैन, पूर्व मंत्री भागीराम, कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष नौरंगलाल पारीक सहित अनेक नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया तथा इस घटनाक्रम की निंदा की। इनेलो ने जहां इसे प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी बताते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद जैसे शांतिप्रिय क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों में गुंडातत्व पूरी तरह से हावी हो चुके हैं। पुलिस प्रशासन इन पर लगाम लगाने मे अक्षम साबित हो रहा है। जहां पत्रकार भी स्वयं को सुरक्षित नहीं मानते वहां आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी कौन ले सकता है।

Post a Comment