सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी रिकार्ड मतों से जीत रही है: सुर्जेवाला

12 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री रणदीप सुर्जेवाला ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव कांग्रेस पार्टी रिकार्ड मतों से जीत रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी है और आंकड़ों व तथ्यों के आधार पर विकास कार्यों को दर्शा रही है। वे आज कागदाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में लगातार तीन दिन तक प्रचार करके चुनावी फिजा को बदल दिया है और जितने दिन मुख्यमंत्री यहां रहे इलाके के लोग कड़ाके की ठंड तथा अपनी तमाम व्यस्तताएं छोड़कर उन्हें सुनने देखने के लिए निकल पड़े। बिजली के मुद्दे पर सुर्जेवाला ने कहा कि इस कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने 51 हजार करोड़ रुपए खर्च करके बिजली के उत्पादन, वितरण और अन्य रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया है जबकि चौटाला सरकार ने 6 साल में इस दिशा में कोई ठोस कार्य नहीं किया। इस अवसर पर मौजूद गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कांग्रेस प्रत्याशी को संभावित भीतरघात के खतरे को नकारा बताते हुए कहा कि जब फतेहाबाद और सिरसा के निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस के समर्थन में जुटे हुए हैं तब कांग्रेस के लोगों द्वारा भीतरघात करने की बात गले नहीं उतरती। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जो विकास की ब्यार चल रही है विरोधी लोग उसमें रोड़ा अटकाना चाहते हंै, लेकिन उनकी झूठी बातों पर ऐलनाबाद के लोग विश्वास करने वाले नहीं है। संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लांखेड़ा ने कहा कि चौटाला को स्वयं पता चल जाएगा कि 23 जनवरी के बाद उल्टी गिनती किसकी शुरू होती है। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस को समर्थन दिया है तथा हम इसमें हुड्डा को यह विश्वास दिलाते हैं कि इस क्षेत्र के लोग कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल को रिकार्ड मतों से विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है और इस चुनाव के बाद कांग्रेस मजबूत होकर उभरेगी। इस अवसर पर गोबिंद कांडा, भूपेश मैहता, अनिल खोड़, गोपीराम चाडीवाल, राम सिंह कागदाना सहित अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। पत्रकारों से बातचीत करने से पहले सुर्जेवाला व कांडा ने यहां के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

Post a Comment