सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

नि:शुल्क आयुष कैंपों का आयोजन 14 फरवरी से 14 मार्च तक

10 फरवरी 2010

सिरसा(लोकसंपर्क) जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयुर्वेदिक व होम्योपैथी विधि से सभी प्रकार की बीमारियों का ईलाज करने व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आगामी 14 फरवरी से 14 मार्च तक खंड स्तरों पर नि:शुल्क आयुष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि 14 फरवरी को नाथूसरी चौपटा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में, 21 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औढ़ा में, 28 फरवरी को रानियां के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में, 7 मार्च को डबवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 14 मार्च को सिरसा में चत्तरगढ़ पट्टी के राजकीय प्राथमिक स्कूल में आयुष कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में सात-सात डॉक्टरों की टीम होगी जिनमें आयुर्वेेद और होम्योपैथी के विशेषज्ञ डॉक्टर आम आदमियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे और निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी बीमारी से पीडि़त व्यक्ति इन शिविर में आकर अपना ईलाज करवा सकते है। शिविरों में सभी प्रकार की क्रोनिक व एक्यूट बीमारियों का ईलाज किया जाएगा। इन शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अच्छे लाईफ स्टाइल बारे सलाह व टिप्स भी दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ शिविरों में जेरीयेटिक क्लीनिक यानी बुजुर्ग व्यक्तियों के ईलाज के लिए अलग से डॉक्टर बैठेंगे और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इन शिविरों में योगा संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। जिला में आयुर्वेेदिक पद्धति की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि इस समय पूरे जिला में आयुर्वेद की 38 डिस्पैंसरी सुचारु रुप से कार्य कर रही है और 6 डिस्पैंसरी होम्योपैथी की कार्यरत है। सभी होम्योपैथी की डिस्पैंसरी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला के लिए राज्य सरकार द्वारा आयुष विंग की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के तहत स्थानीय सिविल अस्पताल सचिवालय में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा जहां आयुर्वेद, होम्योपैथी ओर योगा पद्धति के डॉक्टर एक ही जगह बैठकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे आगामी 14 मार्च तक आयोजित होने वाले आयुष कैंपों का लाभ उठाए ओर किसी भी प्रकार की बीमारियों का निशुल्क ईलाज करवाए।

Post a Comment