सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सामाजिक लेखा परीक्षण का कार्य 18 फरवरी तक जारी

05 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) सिरसा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न खण्डों के गांवों में ग्राम सभाओं द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किया जाने वाला सामाजिक लेखा परीक्षण का कार्य आगामी 18 फरवरी तक जारी रहेगा। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डा. जे.गणेशन ने बताया कि ग्राम सभाओं द्वारा खंड बडागुढ़ा के गांव में 6 फरवरी को खाई शेरगढ़, बीमां, किराड़कोट, धाबन व साहुवाला-1 तथा 8 फरवरी को कमाल, रोड़ी, जोहरडऱोही, बुढ़ाभाणा व रघुआना में सामाजिक लेखा परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार से 9 फरवरी को इसी खंड के गांव कर्मगढ़, कुरंगावाली, मत्तड़, देसूजोधा, मल्लेवाला तथा 10 फरवरी को छत्तरियां, पंजुआना, फग्गू, लहंगेवाला व थिराज में ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं का सामाजिक लेखा परीक्षण का कार्य गांव के स्कूल में संपन्न करवाया जाएगा। श्री गणेशन ने बताया कि खंड डबवाली में भी ग्राम सभाओं द्वारा लेखा परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को डबवाली खंड के गांव कालुआना, खुईयां मलकाना व लखुआना के पंचायत घर में तथा गांव लंबी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ग्राम सभाओं द्वारा सोशल ऑडिट किया जाएगा। इसी प्रकार से 9 फरवरी को गांव रामपुरा बिश्राईयां, तेजाखेड़ा, चकजालु व चौटाला गांव के पंचायत घर, 10 फरवरी को गांव गोदिकां, जंडवाला बिश्रोईयां व पन्नीवाला गांव के पंचायत घर में तथा मौजगढ़ गांव के पटवार घर में ग्राम सभाओं द्वारा सोशल ऑडिट किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि रानियां खंड में ग्राम सभाओं द्वारा 8 फरवरी को ढाणी बंगी, ढाणी प्रताप सिंह, चकराईयां व चकसाहिबा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में तथा गांव सुल्तानपुरिया के राजकीय उच्च विद्यालय व फिरोजाबाद गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक लेखा परीक्षण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 9 फरवरी को रानियां खंड के गांव धोतड़, मैहनाखेड़ा, दारेवाला, पीरखेड़ा के पंचायत घर में व जोधपुरिया गांव के सुविधा केंद्र में तथा रामपुर थेड़ी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सामाजिक लेखा परीक्षण किया जाएगा। श्री गणेशन ने बताया कि सिरसा खंड के गांवों का ग्राम सभाओं द्वारा सामाजिक लेखा परीक्षण संबंधी बैठक का आयोजन 9 फरवरी को गांव नरेलखेड़ा, मीरपुर, बाजेकां, कोटली के पंचायत घर में व रामनगरियां-2 के आंगनवाड़ी केंद्र में किया जाएगा। इसी प्रकार से 10 फरवरी को गांव माधोसिघाना, शाहपुर बेगू, केलनियां, थेहड़ बाबा सावन सिंह व कंवरपुरा के पंचायत घर में ग्राम सभाओं द्वारा लेखा संबंधी बैठक आयोजित की जाएगी।

Post a Comment