सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हरियाणा मंत्रीमंडल द्वारा लिए गए फैसलों का चौतरफा स्वागत

05 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) हरियाणा मंत्रिमंडल द्वारा गत दिवस लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों का यहां चौतरफा स्वागत हुआ है। मंत्रीमंडल द्वारा हिसार में लाला लाजपत राय के नाम पर पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित निर्णय लेकर हरियाणा सरकार ने देश और प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों को तोहफा दिया है। उक्त निर्णयों के स्वागत में कांग्रेस नेता एवं प्रमुख समाजसेवी श्री गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री हरियाणा श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय जो महान स्वतंत्रता सेनानी थे, उनकी याद में विश्वविद्यालय की स्थापना करना सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय है। इस निर्णय से जहां स्वतंत्रता सेनानियों का मान सम्मान बढ़ा है वहीं इससे वैश्य समाज को भी गर्व हुआ है। हिसार में पशुचिकित्सा के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना से किसानों का रुझान खेती के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय में भी बढ़ेगा। पशुपालन व्यवसाय जहां प्रदेश में किसानों के लिए फायदे का सौदा बनता जा रहा है, वहीं सरकार द्वारा पशु विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने से पशुस्वास्थ्य में भी सुधार होगा और दुग्ध उत्पादन में ओर ज्यादा इजाफा होगा। विश्वविद्यालय के स्थापित होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। सिरसा और फतेहाबाद जिले के लोगों को विश्वविद्यालय का भरपूर फायदा होगा क्योंकि आसपास के जिलों के साथ-साथ पूरे हरियाणा के बच्चें पशुचिकित्सा के क्षेत्र में अपना कैरियर बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम से लिए जाने वाली ऋण की गारंटी फीस को पहले से आधा करने का निर्णय लिया गया है इससे अनुसूचित जाति के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ अक्षय ऊर्जा से बिजली उत्पादन बढ़ाने हेतु नीति भी संशोधित की गई है। सरकार के इस निर्णय से गैर परम्परागत बिजली स्त्रोतों से और अधिक बिजली का उत्पादन हो पाएगा।
श्री कांडा ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल के निर्णयानुसार अब व्यक्तिक तथा परिवहन सहकारी समितियों को ओर अधिक रुट परमिट दिए जाएंगे जिससे हजारों लोगों को रोजगार के साधन मिलेंगे। इसी प्रकार से मंत्रिमंडल द्वारा किए गए अन्य सभी निर्णय भी जनहित से जुड़े हुए है जिससे आमजन को ओर अधिक लाभ होगा।

Post a Comment