सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हरी चन्द कम्बोज की अध्यक्षता में दिया विशाल धरना

05 फरवरी 2010

सिरसा(सिटीकिंग) आल हरियाणा पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन रजि. नं. 681 मुख्य कार्यालय करनाल से सम्बधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आज पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के हजारों कर्मचारियों ने अधीक्षक अभियन्ता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सिरसा के कार्यालय के समक्ष यूनियन के वरिष्ठ प्रान्तीय उप प्रधान हरी चन्द कम्बोज की अध्यक्षता में विशाल धरना दिया जिसमें प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ तथा जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव के टयूबवैलों को पंचायतों के हवाले करने व उपायुक्त कार्यालयों व न्यायालयों और इससे सम्बन्धित आवास स्थानों के रख-रखाव को लोक निर्माण विभाग को सौंपने की नीति की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इसके साथ ही यूनियन द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि प्रदेश सरकार व विभाग की कर्मचारी विरोधी नीतियों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान कामरेड महावीर सिंह, जिला सचिव जीत सिंह थिंद, उपप्रधान लक्ष्मी देवी, प्रताप जाखू, विजय पाल जाखड़ ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी कर्मचारी विरोधी नीतियों तथा निजीकरण को नहीं रोका तो कर्मचारी महासंघ आगामी 18 फरवरी को प्रदेश के सभी उपायुक्त कार्यलयों के समक्ष विशाल प्रर्दशन करके तथा विधानसभा का स्तर शुरू होने के दूसरे दिन विधानसभा का घेराव करके सरकार की उक्त कर्मचारी विरोधी नीतियों को कड़ा जवाब देगा। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान हरीचन्द कम्बोज ने कहा कि अगर सरकार तथा विभाग ने पंचायतों को ट्यूबवैल सौंपने की नीति पर रोक नहीं लगाई तो आगामी 16 फरवरी को प्रमुख अभियन्ता पंचकुला के कार्यलय के समक्ष प्रदर्शन करके आर-पार के संघर्ष की घोषणा कर दी जाएगी। श्री कम्बोज ने कहा कि सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों की सीधी भर्ती की जाए, विभागों में अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए, वर्क चार्ज की सेवाएं जोड़कर ए.सी.पी. का लाभ दिया जाए, समान काम सामान वेतन की नीति लागू की जाए, छठे वेतन आयोग का बकाया 60 प्रतिशत एरीयर का तुरन्त भुगतान किया जाए। इसके अतिरिक्त वेतनमानों में जो वेतन विसंगतियां रही है उन्हें दूर किया जाए, केन्द्रीय वेतनमान की रिपोर्ट ज्यों की त्यों लागू की जाए। कर्मचारियों के विशाल समूह को शाखा प्रधान सोमनाथ, इन्द्रजीत शर्मा, राजकुमार डबवाली, गुरवचन सिंह, सुभाष चन्द, रूपराम, बलराज सिंह दईया, मुंशीराम कम्बोज, रमेश छाबड़ा, पाल सिंह, गोपाल दास पाहुजा, राजबीर सिंह रोहिला, वेद प्रकाश धनखड़, हरि सिंह हेमराज, रमेश, रामअवतार आदि कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित किया व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री व प्रमुख अभियन्ता को अधीक्षक अभियन्ता के माध्यम से अपने मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन दिया व सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर रोक लगाने की मांग की गई।

Post a Comment