सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

जिला में 26 हजार 468 परिवारों को 100-100 गज के प्लाट होंगे निशुल्क उपलब्ध: ख्यालिया

24 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत सिरसा जिला में अभी तक 26 हजार 468 परिवारों को 100-100 गज के प्लाट निशुल्क उपलब्ध करवाए गए है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि बड़ागुढा खंड में 4009 परिवारों को, डबवाली खंड में 7411, ऐलनाबाद खंड में 2284 परिवारों को और नाथूसरी चौपटा खंड में 1818 परिवारों को, औढ़ा खंड में 2814, रानियां खंड में 3922 परिवारों को और सिरसा खंड में 4210 परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लाट निशुल्क उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त योजना के तहत नि:शुल्क प्लाट उपलब्ध करवाने हेतु करवाए गए सर्वेक्षण में पूरे जिला में 35 हजार से भी अधिक योग्य परिवार पाए गए जिनमें से 26 हजार 468 परिवारों को अभी तक प्लाट प्रदान किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि बड़ागुढा खंड के 45 गांव में 4009 परिवार योग्य पाए गए थे जिनमें से सभी को 100-100 गज के प्लाट वितरित किए जा चुके है। डबवाली खंड के 48 गांव में 7411 परिवार योग्य पाए गए जिनमें शत् प्रतिशत परिवारों को मकान बनाने के लिए 100-100 गज के प्लाट लॉट किए जा चुके है। इसी प्रकार से खंड ऐलनाबाद में 2284 परिवारों को उक्त योजना के तहत योग्य पाया गया। इन सभी परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट अलॉट कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि नाथूसरी चौपटा में 4451, औढ़ा में 3670, रानियां में 6122 और सिरसा खंड में 5606 परिवार उक्त योजना के तहत योग्य पाए गए। उपायुक्त ने आगे बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत गरीब परिवारों को लॉट देने का कार्य संबंधित गांव की पंचायती भूमि से किया जा रहा है। सिरसा जिला के 285 गांवों में पंचायती भूमि से योग्य परिवारों को मकान लॉट किए जा चुके है। शेष बचे गांव में भी लॉट करने की प्रक्रिया शुरु है। जिन गांवों में पंचायती भूमि उपलब्ध नहीं है उन गांवों में जमीन अधिग्रहण करके प्लाट आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन प्लाटों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर अभी तक 1 करोड़ 76 लाख 82 हजार रुपए की राशि जारी की जा चुकी है जिसमें से 42 लाख से भी अधिक की राशि खर्च की गई है। उक्त योजना के तहत जिला में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले योग्य पात्र परिवारों के जीवनस्तर एवं रहन सहन में सुधार करने तथा छत उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से देश की पहली अनुठी एवं ऐतिहासिक महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना शुरु की गई है जिस योजना के तहत योग्य परिवारों को प्लाट मुहैया करवाए गए है।

Post a Comment