सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

40 करोड़ रुपए की लागत से जलघर के निर्माण की योजना तैयार

09 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) स्थानीय हुडा के सैक्टर-19 व 20 में पेयजल संबंधी समस्या के स्थायी समाधान के लिए 40 करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत से नहरी पानी आधारित जलघर के निर्माण की योजना तैयार की गई है। इस जलघर के निर्माण हेतु हुडा द्वारा प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। यह जानकारी आज यहां जिला उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिसार से आए हुडा के प्रशासक श्री बलराज सिंह मोर ने दी। इस बैठक में हुडा के स्थानीय संपदा अधिकारी श्री एसके जैन, कार्यकारी अभियंता श्री आरएस बिश्रोई के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने हुडा विभाग के अधिकारियों को हुडा सैक्टर में सभी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सैक्टर में पेयजल समस्या, सड़क मरम्मत एवं साफ-सफाई के साथ-साथ ग्रीन बैल्टों के विकास के लिए भी संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने सैक्टर में बरसाती पानी और सीवरेज की सुचारु व्यवस्था के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। सीवरेज व बरसाती पानी के डिस्पोजल के लिए हुडा के कार्यकारी अभियंता श्री आरएस बिश्रोई ने बताया कि सैक्टर में ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की विभाग की योजना है। लगभग 20 करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत इस प्लांट के निर्माण पर खर्च आएगी। इस प्लांट के बनने से सीवरेज के पानी की समस्या का सदा-सदा के लिए समाधान होगा। उन्होंने बताया कि सैक्टर की सभी सीवरेज लाइनों की सफाई करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ सीवरेज की लीकेज आदि रोकने के लिए भी मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फरवाई गांव से आ रही पानी की पाईप लाईन से चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरी जांच की जाएगी और पाईप लाईन से चोरी करते व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में मामले भी दर्ज करवाए जाएंगे। इसके साथ-साथ सैक्टर के घरों में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अंतिम छोर तक पानी की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में हो। उन्होंने कहा कि हुडा सैक्टर में सभी सड़कों के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा और सैक्टर में किसी भी सड़क पर किसी प्रकार का स्पीड ब्रेकर नहीं रहने दिया जाएगा। स्थानीय सैक्टर निवासियों की मांग पर उन्होंने यह भी कहा कि सैक्टर में प्रवेश करने वाली तीन सड़कों पर चौक बनवाने की व्यवस्था की प्रक्रिया भी शुरु की जाएगी। बिजली सप्लाई के लिए बिजली लाईनों को भी दुरुस्त किया जाएगा। सैक्टर में निर्माण कार्य की वजह से सड़कों पर हुए कटों को भी शीघ्र भरा जाएगा। उन्होनें कहा कि सैक्टर में पार्कों को भी व्यवस्थित करके पार्कों में लगे झूले आदि अन्य बच्चों के खेलने के उपकरणों को ठीकठाक किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैक्टर को हराभरा बनाने के लिए पौधारोपण का कार्य शुरु कर दिया जाए और अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सैक्टर में हरियाली दिखाई देनी चाहिए। श्री बिश्रोई ने हुडा सैक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वे समय-समय पर उनकी शिकायतें सुनेंगे और दूर करेंगे। इसके साथ-साथ यह भी कहा कि महीने में एक बार स्थानीय अधिकारी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिल बैठकर समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों से अपील की कि वे सैक्टर में सफाई और हराभरा बनाने में प्रशासन का सहयोग करे। हुडा सैक्टर में खाली पड़े प्लाटों में कुडा कर्कट न डालने के लिए भी एसोसिएशन को सहयोग करना होगा। इस पर एसोसिएशन के सदस्यों ने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि जिला के विकास में किसी भी तरह से योगदान देने के लिए एसोसिएशन सदैव प्रशासन का साथ देगी।

Post a Comment