सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

अभय चौटाला ने किया ऐलनाबाद हलके के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा

09 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) कांग्रेस पार्टी आपकी कभी भी हितैषी नहीं रही। 20 जनवरी के बाद नहरें सूखी पड़ी है। आपका परमात्मा आप पर मेहरबान है आप उस पर भरोसा रखे कांग्रेस आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती यह तो छह महीने में ही चलती हो जाएगी। यह बात ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान अपने दूसरे चरण के दूसरे दिन गांव अरनियांवाली रंधावा, निरबाण, बकरियांवाली, गुढिय़ाखेड़ा, माधोसिघाना, बरूवाली-2, ढुकड़ा, रायपुरिया, रूपावास सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। श्री चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव जीतने से आपकी ताकत बढ़ी है वहीं पर कांग्रेस कमजोर हुई है। कांग्रेस ने इस चुनाव को जीतने के लिए खूब रुपए बांटे लेकिन कांग्रेस की दाल नहीं गली। इंडियन नेशनल लोकदल के बहादुर कार्यकर्ताओं ने रात-दिन एक करके व पहरा देकर मुझे जीताने का काम किया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा पार्टी मैम्बर शिप के फार्म भरें। इस अवसर पर उन्होंने गांव बकरियांवाली में राजेंद्र सिंह बाना का फार्म भरकर इस अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया। खेलरत्न ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस तरह से आपने चुनाव के दौरान घर-घर जाकर वोट मांगे उसी प्रकार पार्टी के आदेशानुसार आप उन गरीब लोगों के घरों में जाएं जिनके पीले व गुलाबी कार्ड काट दिए है उनके फार्म भरकर मुझे दो। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्ट कांगेे्रस सरकार ने तो उन बुर्जगों की भी पैंशन काट दी जो बुर्जग लोग बुढ़ापे के कारण चारपाई से उठ कर चल भी नहीं सकते। इसके अतिरिक्त विक्लांग व विधवा महिलाओं के भी फार्म भर कर मुझे दो ताकि इन लोगों की जननायक ताऊ देवीलाल द्वारा चलाई गई पैंशन को सम्मान रूप दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जो हजकां के 5 विधायक हजकां को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए है उनकी सदस्यता रद्द होना निश्चित है उसके बाद आजाद विधायकों के सहारे चलने वाली यह सरकार कितने दिन तक चलेगी? उसके बाद आपकी सरकार होगी प्रदेश के मुख्यमंत्री ओ३मप्रकाश चौटाला होगे और फिर से विकास की गंगा बहेगी। इस अवसर पर उनके साथ विनोद बैनीवाल, राम कुमार नैन, रण सिंह बैनीवाल, अभय सिंह खोड, बलवान सिंह दौलतपुरिया, धर्मवीर नैन, सुरेंद्र बैनीवाल, महावीर बागड़ी, विनय श्योराण, राजेश खोथ, नरेश कासनियां, महेंद्र बाना, नंद लाल बैनीवाल, शंकर बैनीवाल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे।

Post a Comment