सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

राजनीति में रहकर धर्म को आगे बढ़ाते हुए जनसेवा का कार्य बदस्तूर जारी रखेंगे:कांडा

12 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) हरियाणा के गृह, उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने कहा कि वे राजनीति में रहकर धर्म को आगे बढ़ाते हुए जनसेवा का कार्य बदस्तूर जारी रखेंगे। श्री कांडा महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर स्थानीय श्री तारा बाबा कुटिया के सत्संग स्थल पर भजन संध्या के कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करने के पश्चात श्रद्धालुओं से मुखातिब हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में सदैव उन्हें संत महात्माओं का आशीर्वाद मिला है। संतों द्वारा दिए गए इस आशीर्वाद को वे जनसेवा के रुप में प्रयोग कर रहे है। राजनीति और धर्म एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धर्म को राजनीति से दूर नहीं किया जा सकता। जब-जब भी धर्म राजनीति से दूर हुआ है धरती पर प्रलय हुई है इसलिए राजनीति में धर्म का समावेश अनिवार्य है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे राजनीति में रहकर धर्म के नियमों का पालन करे तभी राष्ट्र और समाज का विकास हो सकता है। उन्होंने श्री तारा बाबा को याद करते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल व कृष्ण भुटानी द्वारा शिव महिमा, तारा बाबा महिमा के भजन गाकर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबुर कर दिया। इस मौके पर देश के जाने माने प्रिंस डांस गु्रप द्वारा फ्लैग नृत्य, कृष्ण रास नृत्य और कन्हैया डांस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आगाज प्रसिद्ध भजन गायक कृष्ण भुटानी ने 'ना कोई चिंता ना कोई भय, तारा बाबा तेरी जय ' नामक गीत गाकर किया। इसके साथ-साथ उन्होंने पलकों वाली पालकी में तुझको बिठाना है, मेरे बाबा तुझको लेकर जाना है नामक भजन की प्रस्तुति भी दी। जिस पर श्रद्धालुगण जमकर झुमे और पूरा समारोह श्रद्धा में लीन हो गया। सुप्रसिद्ध गायक नरेंद्र चंचल ने श्री तारा बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए 'तारा बाबा तेरी लीला बड़ी आपार, हाथ जोड़ खड़े तेरे द्वार' नामक भजन गाकर की। इसके साथ-साथ उन्होंने 'मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते है सब आप नाम मेरा हो रहा है' नामक भजन गाया जिसे श्रद्धालुओं ने सांस रोक कर सुना। इसी प्रकार से इस कार्यक्रम में उड़ीसा के बहरामपुर से संबंध रखने वाले प्रिंस डांस रुप के कलाकारों ने फ्लैग नृत्य, कन्हैया नृत्य और कृष्ण रास नृत्य प्रस्तुत कर पूरे समारोह को भक्ति से सराबोर कर दिया। प्रिंस डांस गु्रप द्वारा फ्लैग नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसमें कलाकारों ने देशभक्ति के गानों पर आधारित कला का प्रदर्शन करके उपस्थित श्रद्धालुओं को राष्ट्र भक्ति से मोहित कर दिया। इसी तरह से कन्हैया नृत्य ने प्रिंस डांस ग्रुप के कलाकारों ने भगवान कृष्ण के दस अवतारों की महिमाएं दर्शाकर अध्यात्म की बयार बहाई। इसी गु्रप द्वारा नृत्य के माध्यम से कंस वध की प्रस्तुति भी दिखाई जिससे श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति रस का मजा लुटा। इस समारोह में सुनीता द्वारा कत्थक नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई। यह भक्ति कार्यक्रम सुबह 4 बजे तक चला और हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर सिरसा के उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री सतीश कुमार जैन, प्रमुख समाजसेवी और श्री तारा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान श्री गोबिंद कांडा, सूरत सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे।

Post a Comment