सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

वायुसेना केंद्र के आसपास के गांवों की सफाई व्यवस्था जरूरी:सभरवाल

12 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) स्थानीय वायुसेना के स्टेशन कमांडर श्री अनिल सभरवाल ने सरपंचों का आह्वान किया कि वे वायुसेना केंद्र के आसपास के पडऩे वाले गांव में विशेष सफाई व्यवस्था बनाए रखे ताकि हवाई जहाजों की उड़ान में किसी प्रकार की कठिनाई न आए। श्री सभरवाल आज स्थानीय वायुसेना केंद्र के मुख्यालय में सरपंचों को संबोधित कर आमजन व हवाई जहाजों की उड़ानों की सुरक्षा बारे चर्चा कर रहे थे। केंद्र के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर पंचायतों के साथ सुरक्षा बारे विस्तार से बातचीत की जाती है। इसी कड़ी में आज स्टेशन कमांडर श्री सभरवाल ने इस केंद्र के स्टेशन कमांडर का पदभार सभालने के बाद गांव के सरपंचों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज की उड़ान को दुर्घटना रहित बनाने के लिए वायुसेना केंद्र के आसपास के गांव में सफाई का होना निहायत जरुरी है। उन्होंने कहा कि ग्रांम पंचायतें सुनिश्चित करे कि संबंधित गावं में कोई भी मरा हुआ पशु-पक्षी खुले में न पड़ा हो और ना ही किसी प्रकार का कूडा कर्कट खुले में पड़ा हो। इस प्रकार के वातावरण से आकाश में पक्षियों को घूमना, उडऩा स्वभाविक है। इसलिए ग्राम पंचायतों को चाहिए कि वे सफाई की दुरुस्त व्यवस्था रखे। श्री सभरवाल ने कहा कि जिला के किसी भी गांव व शहरी क्षेत्रों में आने वाले बाहरी व्यक्तियों पर भी नजर बनाए रखे, यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति उन्हें कही पर घूमता व ठहरा हुआ नजर आए तो तुंरत उसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या स्थानीय वायुसेना केंद्र में दे। उन्होंने वायुसेना केंद्र से संबंधित सुरक्षा की जानकारी सभी सरपंचों को दी और कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही आम नागरिक व वायुसेना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित सरपंचों को वायुसेना गतिविधियों के बारे में भी बताया। वायुसेना केंद्र के स्टेशन कमांडर श्री अनिल सभरवाल ने सभी सरपंचों को सम्मानित किया। इस अवसर पर वायुसेना केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एस सजीव, विंग कमांडर ए मुद्गिल, विंग कमांडर पीके गुप्ता व अन्य वायुसेना केंद्र के अधिकारी, बार एसोसिएशन के उपप्रधान संजय गोयल, अंजनी गोयल, चामर गांव के सरपंच लछमण दास, केलनियां के सरंपच सुभाष, सुखचैन के सरपंच साहिब राम, झोपड़ा के सरपंच इकबाल कंबोज, चत्तरगढ़ पट्टी के सरपंच ओमप्रकाश, मीरपुर के सरपंच अमर सिंह, खारियां के सरपंच दीपक कुमार और बनसुधार के सरपंच रोहताश उपस्थित थे।

Post a Comment