सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

स्वच्छता अभियान के तहत साबुन वितरित

12 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्थानीय वैदवाला रोड स्थित ढाणी प्लाटां में गत सप्ताह गोद लिए गए राजकीय विद्यालय के सभी छात्रों को स्वच्छता अभियान के तहत गत दिवस साबुन वितरित की। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान रमेश मेहता ने बताया कि इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी जसपाल संधु एडवोकेट उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष बलवीर सिंह नम्बरदार थे। इस अवसर बतौर विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह टीटा तथा गुरजीत सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जसपाल संधु एडवोकेट ने अपने सम्बोधन में कहा कि नियमित एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए भोजन से पहले अच्छी तरह से हाथ धोने चाहिएं। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी भोजन से पूर्व हाथ धोने की आदत डाल लेते हैंं वे दूसरों की अपेक्षा कम बीमार पड़ते हैं। उन्होंने बच्चों को शरीर के विभिन्न अंगों विशेषकर नाखूनों की भी विधिवत सफाई के बारे में विशेष टिप्स दिए तथा विद्यार्थियों से रोजाना सुबह नहा-धोकर विद्यालय में आने का आह्वान किया। ट्रस्ट ने इस विद्यालय में प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर के तहत नेत्र जांच शिविर तथा दंत चिकित्सा शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया है। इसी क्रम में फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में विद्यार्थियों की नेत्र सुरक्षा हेतु विद्यालय में नगर के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा विशेष रूप से कैम्प लगाया जाएगा तथा विद्यार्थियों को आँखों की जांच के साथ-साथ उनके रख-रखाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। श्री मेहता ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों के हित में चलाए जा रहे इस अभियान को विद्यालय की प्राचार्या सुनीता, आचार्या रेखा रानी, ग्रामीण शिक्षा समिति के समस्त सदस्यों तथा ढाणी प्लाटां के ही प्रमुख समाजसेवी बाबा जरनैल सिंह, जगीर कौर व अन्य ढाणीवासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी के कारण ही विद्यार्थी ट्रस्ट के सेवा कार्यों का भरपूर लाभ उठा रहे है।

Post a Comment