सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

श्याम लाल कांटीवाल के आकस्मिक निधन पर जताया शोक

12 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा ने वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राजेश कांटीवाल के पिता श्याम लाल कांटीवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रधान रमेश मेहता ने कहा कि दिवंगत श्याम लाल कांटीवाल ने अपने पथ-प्रदर्शक एवं अभिप्रेरक जीवन-दर्शन, दढ़़-संकल्प तथा सतत कर्मनिष्ठा के आधार पर समस्त समाज को उप$कृत किया। जीवन की सादगी, कार्य के प्रति समर्पण, विशाल व्यक्तित्व एवं उत्कृष्टा की विरासत हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट के सभी सदस्यों जिला पार्षद सुरेश मेहता एडवोकेट, पृथ्वी सिंह जे.ई., संदीप गोदारा, रूपेश सिडाना, भूप सोनी एडवोकेट, त्रिलोक पोपली, महेन्द्र कम्बोज, बलदेव कम्बोज, संजय खारियां, भगवान दास छापौला, युधिष्ठर मेहता, लाजपत मेहता, राम अवतार, लेखराम, सुनील सर्राफ एडवोकेट, देवराज, मनोहर लाल, केवल कृष्ण छाबड़ा, चिमन लाल, राजकुमार बकरियांवाली, रमन मेहता नम्बरदार, राजेश गोयल, महेन्द्र गोस्वामी, सुरेश मेहता (एस.एम.), मनीष कुमार, रामप्रकाश तरीका, बलवान सिंह कुंडू, नवीन सेठी, प्रवीन काठपाल, कमल चांडक, सुनील सर्राफ, नवल मुंदड़ा, मुकुल तनेजा, प्रवीन हिसारिया, सुभाष सिंगला, राजकुमार, दिनेश मेहता, संजय मेहता ने भी श्याम लाल कांटीवाल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मेहता ने कहा कि ऐसी आत्मा जब संसार से चलायमान होती है तो जड़ और चेतन दोनों का शोक सागर में डूब जाना स्वभाविक है। श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों की ओर से भगवान से प्रार्थना है कि व कांटीवाल परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

Post a Comment