सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

शाह सतनाम स्टेडियम में होने वाले मैच में भाग लेने वाली टीमें पहुंची सिरसा में

09 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से सुसज्जित शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में कल 10 फरवरी से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्राफी की नार्थ जोन प्रतियोगिता के अंतर्गत होने वाले पहले मैच में भाग लेने के लिए दिल्ली व जम्मु कश्मीर की टीमें सिरसा पहुंच चुकी है। दिल्ली टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे है जबकि जम्मू टीम के कप्तान आबिद नवी है। कल प्रात: नौ बजे दोनो टीमों के बीच एक दिवसीय मैच शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट अकेडमी के अध्यक्ष जसमीत सिंह इन्सां व सचिव जसवीर पूनिया ने बताया कि इस श्रृंखला के पांच मैचों के आयोजन की जिम्मेवारी सौंपे जाने के लिए शाह सतनाम जी क्रिकेट अकेडमी हरियाणा क्रिकेट एसोशिएसन के पदाधिकारियों की आभारी है। उन्होने मैचों की मेजबानी सौंपे जाने के लिए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष व हरियाणा क्रिकेट एशेसिएसन के पेटर्न रणवीर महेंद्रा, एशोसिएशन के सचिव अनिरूद्ध चौधरी, सीनियर वाईस प्रैसीडेंट व जिला क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष डा. वेद बैनीवाल का आभार जताते हुए कहा कि एसोशिएसन ने उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होने बताया कि श्रृंखला में भाग लेने के लिए आने वाली टीमों के रहने, खाने -पीने इत्यादि की बेहतरीन व्यवस्था की गई है तथा श्रृंखला के मैचों का लुत्फ उठाने के लिए हजारों क्रिकेट प्रेमी पहुंचेंगे। शाह सतनाम जी क्रिकेट अकेडमी के सचिव जसवीर पुनिया ने बताया कि 10 से 18 फरवरी तक चलने वाली इस श्रृंखला में पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर की टीमें भाग ले रही है। उन्होने बताया कि खेलप्रेमी इस श्रृंखला में अनेक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, मनप्रीत गोनी ,आशीष नेहरा, मिथून मिनास, सन्नी सोहल सहित अनेक प्रख्यात क्रिकेट खिलाडिय़ों का प्रदर्शन देख सकेंगे। श्री पुनिया ने बताया कि श्रृंखला के पहले मैच में भाग लेने के लिए दिल्ली व जम्मू एंड कश्मीर की टीमें सिरसा पहुंच चुकी है। उन्होने बताया कि पहले मैच में सर्वजीत सिंह मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे तथा अंतर्राष्ट्रीय अंपायर कोच एसके बंसल अंपायर कोच होंगे। उन्होने बताया कि मैचों में निणार्यक की भूमिका अंतर्राष्ट्रीय अंपायर मुकुंद मंडले तथा उमेश दूबे करेंगे। वहीं इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेवारी सिरसा को सौंपे जाने पर हरियाणा क्रिकेट एसोशिएसन के सीनियर वाईस प्रैसीडेंट व जिला क्रिकेट एसोशिएसन के जिला प्रधान डा. वेद बैनीवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से जहां खेल प्रेमियों को दिलचस्प खेल मुकाबले देखने को मिलेंगे वहीं उभरते हुए किक्रेट खिलाडिय़ों के लिए भी यह वरदान साबित होगी।
दिल्ली की टीम:- विराट कोहली(कप्तान), रजत भाटिया, आशीष नेहरा, मिथून मिनास, शिखर धवन, अंकित आदित्य जैन, योगेश नागर, पुनित विष्ट(विकेट कीपर), प्रदीप सांगवान, परमिंद्र आमना, जोगेंद्र सिंह, विकास मिढ्ढा, पवन सुजल, पुनित मेहरा, चेतन नंदा। विजय दहिया(कोच), एमएस जग्गी (एसिस्टेंट कोच), महेश भाटिया, बद्री (फिजीशियन), विक्रम (मनैजर), अशोक वासवानी।
जेएंडके की टीम:- आबिद नबी(कप्तान), ईयान देव (उप कप्तान), धु्रव महाजन, समीर कजोरिया, आबिद अहमद (विकेट कीपर), विफाती, परवेज, रसूल, समहुल्ला बेग, समीर अली, हाबिद अली, इमराज ठाकुर, मानिक गुप्ता, मनीष डोगरा, अमित बलोरिया, विमरश काव, हरदीप सिंह। सुबन लाल मनैजर, राजेंद्र शर्मा (कोच), मुश्ताक अहमद (ट्रैनर)

Post a Comment