सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

निर्मल सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

9 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) संयुक्त कर्मचारी मंच हरियाणा से सम्बन्धित हरियाणा गर्वमैन्ट पी.डब्ल्यू.डी. मकैनिकल वर्करज यूनियन की जिला इकाई सिरसा की एक अहम बैठक आज जिला कार्यालय में यूनियन के प्रांतीय उपप्रधान निर्मल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक यूनियन द्वारा आगामी 18 फरवरी को प्रमुख अभियन्ता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी पंचकूला के कार्यालय के समक्ष प्रस्तावित धरने के सम्बन्ध में आयोजित की गई। बैठक में यूनियन के जिला उपप्रधान गुरदेव सिंह रंधावा एवं जिला कार्यालय सचिव भालसिंह जाखड़ ने जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन एवं धरने की तैयारियों की समीक्षा की ताकि पूरे सर्किल से अधिक-से-अधिक से कर्मचारी इस प्रदर्शन में शामिल हो सकें। बैठक को यूनियन के जिला कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह गलगट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि धरने व प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा जिला भर की सभी शाखाएं डबवाली, ऐलनाबाद, नाथुसरी चौपटा, सिरसा, टोहाना, रतिया, फतेहाबाद, कालांवाली व भट्टू से सभी फील्ड कर्मचारी अपने-अपने वाहनों द्वारा पंचकूला स्थित प्रमुख अभियन्ता कार्यालय के समक्ष प्रात: 11 बजे पहुंचेेंगे। उल्लेखनीय है कि यह धरना प्रदर्शन यूनियन की केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर लिए गए निर्णय के अनुसार किया जा रहा है। बैठक को सम्बोधित करते डबवाली के वरिष्ठ उपप्रधान रामकुमार बिश्नोई, लोक निर्माण विभाग के प्रधान हरीराम जाजड़ा ने कहा कि इस धरना-प्रदर्शन में वर्तमान राज्य सरकार की कर्मचारी एवं जनविरोधी नीतियों को लेकर सिंगल जलघर व डबल जलघर को पंचायतों के अधीन करने के सरकार के तुगलकी फरमान को मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यह जानकारी यूनियन के प्रेस सचिव भालसिंह जाखड़ ने कहा कि बैठक को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के शाखा प्रधान सुखविन्द्र सिंह मल्ली, चौपटा फील्ड के प्रधान महासिंह, लोकनिर्माण विभाग डबवाली के प्रधान रामचन्द्र, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी कालांवाली के वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर सिंह तथा प्रधान अमरपाल सिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी ऐलनाबाद के चेयरमैन रामस्वरूप टाक तथा प्रधान राजपाल वालिया ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पृथ्वी राज छापोला, मदन लाल शर्मा, भीमसेन मैहता, बृजलाल वर्मा, दलीप जांगड़ा, भूपसिंह, सुशील कुमार घारू, ताराचन्द, जमना प्रसाद, चानन राम सहित सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment