सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के समागार में एम.फिल. सेमिनार का आयोजन

02 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के समागार में गत दिवस एम.फिल. सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा के वरिष्ठ साहित्कार और रंगकर्मी सुखचैन सिंह भण्डारी के अभी-अभी प्रकाशित पंजाबी नाटक संग्रह 'समें संग संवाद' पर इस विश्वविद्यालय की एक शोधकर्ता कुमारी कमलप्रीत कौर ने सुखचैन सिंह भण्डारी रचित नाट्य-संग्रह 'समें संग संवाद' पर एक सारगर्भित पेपर पढ़ा, जिसमें उसने भण्डारी के नाटकों को आज के ग्लोबल वार्मिंग और तनाव भरे युग की भीतरी और बाहरी जिन्दगी को बड़े स्टीक ढंग से अपने किरदारों द्वारा प्रस्तुत किया जो समाज को एक दिशा प्रदान करने में सफल रहे हैं। वहीं एक चेतावनी भी देते हुए दिखाई देते हैं कि अगर विश्व में यूं ही ग्लोबल अग्नि सुलगती रही तो इस धरा का विनाश हो जाएगा। इस सेमिनार का संचालन विश्वविद्यालय के पंजाबी और युवा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार वर्मा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस शोधपत्र को प्रस्तुत करने वाली स्कॉलर कुमारी कमलप्रीत और डॉ. वर्मा के मार्ग दर्शन में ही श्री भण्डारी के नाटकों पर शोध कर रही है, उसी कड़ी में यह सेमिनार आयोजित किया गया जिसे विश्वविद्यालय की भाषा फैकल्टी अधीन एम.फिल. पंजाबी के लिए नियमापूर्ति हेतु आयोजित किया गया जिसकी सूचना रंगकर्मी डॉ. सतीश वर्मा ने पत्र माध्यम से श्री भण्डारी को दी और साथ में वह पेपर भी भेजा गया जिसे सेमिनार में पढ़ा गया था।

Post a Comment