सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

नगर को पॉलिथीन बैग से मुक्त कराने हेतु व्यापक अभियान चलाने की घोषणा

09 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) मानद जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी एवं श्री मारूति गौधन समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता ने अपनी संस्था की ओर से नगर को गलियों मे फैंके जाने वाले पॉलिथीन बैग से मुक्त करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाने की घोषणा की है। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा कि इस प्रकार गलियों में फैंके गए पॉलिथीन बैग गौधन के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में बिल्कुल स्वस्थ दिखाई देने वाली एक बेसहारा गाय की मौत स्थानीय बरनाला रोड पर हुई थी लेकिन जब उसकी मृत्यु का कारण समझ में नहीं आया तो समिति ने इस गाय का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया। ऐसा करने पर इस गाय के पेट से लगभग 50-60 किलो पॉलिथीन बैग मिले तथा पाया गया कि उक्त पॉलिथीन बैग ही इस बेसहारा गाय की मौत का कारण थे। इसी को देखते हुए समिति ने प्लास्टिक बैग को गौधन के लिए अति घातक माना तथा नगर में से गलियों में फैंके गए प्लास्टिक बैग को हटाने के लिए इस अभियान को चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत दो विशेष रिक्शा ट्रालियां चलाई जा रही हैं जो इस प्रकार बिखरे हुए प्लास्टिक बैग को इक_ा करेंगी जिसे बाद में कचरा प्रबन्धन प्लांट में दिया जाएगा। इस प्रकार से नगर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अभियान की शुरूआत सर्वप्रथम बरनाला रोड क्षेत्र के वार्ड नं० 3 से की जाएगी जिसके बाद इस सेवा का पूरे शहर के लिए विस्तार किया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों एवं गौभक्तों को पॉलिथीन लिफाफे के घातक होने के बारे में बताते हुए कहा कि जानकारों का मानना है कि अगर इन्हें जमीन में गाढ़ दिया जाए तो भी ये सौ वर्ष तक उसी अवस्था में रहते हैं। ऐसे में गाय जैसे जीव द्वारा इन्हें पचा पाना असंभव है। श्री मेहता ने नगरवासियों से आह्वान किया है कि वे ऐसे पॉलिथीन लिफाफों को गलियों में न फैंके ताकि बेसहारा गौधन को अकाल मृत्यु के ग्रास से बचाया जा सके।

Post a Comment