सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के लोगों में डालना चाहती है फूट: राठी

24 फरवरी 2010

सिरसा(सिटीकिंग) आज प्रदेश में काग्रेंस पार्टी ने कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में लेने का जो सिनसला जारी किया है उससे साफ प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के लोगों में फूट डालना चाहती है जबकि भारतीय संविधान की धारा 340 का प्रावाधान है कि पिछड़े वर्ग को नौकरियों व राजनीति में 27 प्रतिशत हिस्सा मिलना चाहिए। उक्त शब्द बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव मूलचंद राठी ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार श्वेत पत्र जारी करे कि सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत के तहत नौकरियों में कितना वैकलॉग पूरा किया है? उन्होंने कहा कि पूर्ववती सरकारें द्वारा काका कालेलकर आयोग व मण्डल आयोग इसी उद्देश्य को लेकर बनाए गए थे कि पिछड़े लोगों को राजनीति व नौकरियों में 27 प्रतिशत का आरक्षण मिल सके परन्तु 62 साल के के बाद भी उन्हें अब तक भी कोई सुविधा नहीं मिली पाई है। बसपा नेता राठी ने काग्रेंस पार्टी पर आरोप लगाया कि इस प्रकार की घिनौनी चाल चलकर वह अपना उल्लू सीधा करना चाहती है। उन्होंनें कहा कि यदि कागे्रंस पार्टी पिछड़े वर्ग की सच्ची हितैषी है तो जिस प्रकार से बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन मायावती ने उत्तर प्रदेश में 27 प्रतिशत का आरक्षण देकर पिछड़े वर्ग से नौकरियों का कोटा पूरा कि है उसी प्रकार से योजना हरियाणा प्रदेश में भी लागू की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 26 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी की जिला सिरसा की एक आवश्यक बैठक स्थानीय अम्बेडकर चौक स्थित झूंथरा धर्मशाला में प्रात: 10 बजे बुलाई गई है। इस बैठक में आगामी जिला परिषद् व नगरपालिका के चुनावों के बारे में विशेष तौर पर विचार किया जाएगा और पार्टी द्वारा जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान और अधिक तेज करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी बसपा के जिला महासचिव भूषण लाल बरोड ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंनें कहा कि बैठक में जिला भर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होगें और विशेषतौर से महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया।

Post a Comment