सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

जमना लाल बजाज पुरस्कारों के लिए सिफारिशें आमंत्रित

24 फरवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि वर्ष 2010 हेतु जमना लाल बजाज पुरस्कारों के लिए सिफारिशें आमंत्रित की गई है, जिनकी अंतिम तिथि 28 फरवरी 2010 निर्धारित की गई है। इन पुरस्कारों के लिए सचिव, जमनालाल बजाज फाउंडेशन, बजाज भवन, दूसरी मंजिल जमना लाल बजाज मार्ग, 226 नरीमन प्वाइंट मुंबई-400021 के पते पर सिफारिशें भेजी जा सकती है। इन पुरस्कारों के अंतर्गत कुल चार पुरस्कार प्रदान किए जाते है जिनमें तीन पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार है जबकि एक पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। राष्ट्रीय पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार रचानात्मक कार्यों के लिए, दूसरा पुरस्कार ग्रामीण विकास में विज्ञान एवं तकनीकी के प्रयोग के लिए तथा तीसरा पुरस्कार महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण तथा विकास के लिए दिया जाता है। अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विदेशों में गांधी विचारधारा को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए दिया जाता है। प्रत्येक पुरस्कार के लिए समारिका, ट्राफी तथा पांच लाख रुपए का चैक प्रदान किया जाता है। श्री ख्यालिया ने इन पुरस्कारों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कारों के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रतिवर्ष व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, खादी तथा ग्राम उद्योग, गौ सेवा, दलित कल्याण, कुष्ठ रोगियों के लिए किया गया कार्य, महिलाओं के विकास एवं बच्चों के कल्याण, मौलिक शिक्षा का प्रसार, मातृ भाषा एवं हिंदी का प्रचार, कृषि कार्य में सहकारी एवं समूह आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देना आदि क्षेत्रों के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।

Post a Comment